बीफ़ खाकर बोल्ट ने जीते नौ गोल्ड मेडल: उदित राज

इमेज स्रोत, PA
भाजपा सांसद और दलित नेता उदित राज बीफ़ पर अपने एक विवादित ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
उदित राज ने ट्वीट किया, "जमैका के उसैन बोल्ट ग़रीब थे और तब उनके ट्रेनर ने उन्हें बीफ़ खाने की सलाह दी, जिसके बाद उसैनबोल्ट ने ओलंपिक में कुल नौ गोल्ड मेडल जीते."
इस के बाद से ही भाजपा समर्थकों समेत तमाम लोग उनकी आलोचना करने लगे.

इमेज स्रोत, Other
मोदी भक्त नाम के ट्विटर हैंडल से उदित राज को जवाब दिया गया, "भाजपा सांसद उदित राज उसैन बोल्ट का उदाहरण देकर लोगों को गोमांस खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं."
@Indianempire ने ट्वीट किया, "भाजपा झूठी हिंदूवादी पार्टी है."
@LogicalHindu के मुताबिक़, "मीट और बीफ़ खाकर तो उल्टे लोग तेज़ दौड़ ही नहीं पाते. सोया और हरे केले खाकर आप फुर्तीले बन सकते हो."

दिलीप जैन नाम के एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया, "ये बेमतलब का ट्वीट है. उम्मीद है कि अगली दफ़ा उदित राज सही वजह से और तर्कसंगत ट्वीट करेंगे."
तमाम आलोचनाओं के बाद उदित राज ने सफ़ाई देने के अंदाज़ में कुछ और ट्वीट किए.
उन्होंने लिखा, "मेरा ट्वीट दूर-दूर तक बीफ़ खाने की वकालत नहीं करता. मैंने तो सिर्फ़ वही जस का तस लिख दिया जो उसैन बोल्ट के ट्रेनर ने कहा था."
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने ये बात इस संदर्भ में कही कि ग़रीबी और ख़राब व्यवस्थाओं के बावजूद उसैन बोल्ट ने नौ गोल्ड मेडल जीत लिए. उसी तरह से हमारे खिलाड़ियों को भी इसी तरह से जीतने के रास्ते खोजने होंगे. मैं कहना चाहता हूं कि हर वक़्त परिस्थितियों और सरकार को दोष देने के बजाय समाज और खिलाड़ियों को जीतने के नए रास्ता खोजने होंगे. और क्या खाना है ये उनकी निजी पसंद है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












