BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए

हेलो. उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे, खुश होंगे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे होंगे.

हम जानते हैं कि व्यस्तता की बीच आपके लिए सारी ख़बरों पर नज़र रखना मुश्किल रहता होगा.

ऐसे में हम लाए हैं बीते सप्ताह की कुछ दिलचस्प और अहम ख़बरें, जिन पर शायद आपकी नज़र ना गई हो.

ये पांच ख़बरें आपने पढ़ लीं तो ये समझिए कि आप पूरी तरह से अपडेटेड हो गए.

तो फिर इंतज़ार किस बात का? पढ़िए...

भगवंत मान ने की गुरप्रीत कौर से शादी, कौन हैं वो?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (सात जुलाई) को चंडीगढ़ में एक निजी समारोह में शादी की. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है. उनकी पत्नी का नाम डॉ. गुरप्रीत कौर है और वो पेशे से डॉक्टर हैं. भगवंत मान के परिवार के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस शादी में अपने परिवार के साथ शामिल हुए. गुरप्रीत कौर कौन हैं, ये जानने में लोगों की काफ़ी दिलचस्पी है.

दरअसल, गुरप्रीत कौर का परिवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले के पेहोवा नगर से आता है. गुरप्रीत कौर के चाचा गुरिंदरजीत सिंह ने बीबीसी को बताया कि उनका परिवार खेती से जुड़ा हुआ है, जिसमें तीन भाईयों में क़रीब 150 एकड़ की खेती है.

महुआ मोइत्रा पर पार्टी सख़्त, पर क्यों नहीं नरम पड़ रहे उनके तेवर?

महुआ मोइत्रा के काली पर दिए बयान से भले ही उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया हो, लेकिन महुआ मोइत्रा अपने बयान पर अब भी कायम हैं. वो इस बारे में ट्वीट भी कर रही हैं और इंटरव्यू में भी अपनी बात रख रही हैं.

तृणमूल कांग्रेस में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि पार्टी ने किसी सांसद, विधायक के दिए बयान से किनारा कर लिया हो और उसके बाद भी नेता उस बयान को दोहराएं. इस वजह से महुआ के राजनीतिक सफ़र और भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. महुआ के इस तेवर का राज़ क्या है? पार्टी उन पर क्या कार्रवाई करेगी? ममता बनर्जी से उनके रिश्तों में क्या खटास आ गई है?

मुग़ल-ए-आज़म को सिर्फ़ के आसिफ़ ही बना सकते थे

मुग़ल-ए-आज़म के बारे में एक बार मशहूर चित्रकार मक़बूल फ़िदा हुसैन ने कहा था, "ये फ़िल्म अपने आप में आँखों की राहत का एक सामाँ है. निर्देशक के आसिफ़ ने जिस तरह तमाम कारनामे को तसव्वुर करके अंजाम दिया है वो उसी तरह है जिस तरह एक पेंटिंग बनाना. मैं समझता हूँ कि ऐसी फ़िल्म अगर फिर बनाना हो तो के आसिफ़ को ही इस दुनिया में वापस आना होगा. कोई और इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सकता."

मुग़ल-ए-आज़म के प्रति के आसिफ़ के जुनून के कई किस्से मशहूर हैं. एक बार जब मशहूर संगीतकार नौशाद उड़नखटोला फ़िल्म का संगीत देने में व्यस्त थे, आसिफ़ उनके घर जा पहुंचे और बोले कि तुम कहा करते थे कि बड़ी-बड़ी बातें करने के बजाए तुम कुछ बड़ा करो. वो दिन आ पहुंचा है. मैं मुग़ल-ए-आज़म बनाने जा रहा हूँ और तुम्हें इसका संगीत देना है.

विंबलडन: पीरियड्स, महिला खिलाड़ी और सफ़ेद कपड़े पहनने का तनाव

"विंबलडन में खेलते हुए महिला खिलाड़ियों का सफ़ेद कपड़े पहनना और यही सोचते रहना कि उन दो हफ़्तों के दौरान पीरियड्स न आएं, एक अलग किस्म का मानसिक तनाव है." पूर्व टेनिस ओलंपिक चैंपियन मोनिका पुइग हाल ही में इस बारे में ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाया है.

विंबलडन भारत समेत दुनिया भर में देखे जाने वाली अहम प्रतियोगिता है और सफ़ेद कपड़े पहनना यहां की पुरानी परंपरा रही है. मोनिका पुइग के ट्वीट ने उस बहस को फिर से छेड़ दिया है कि क्या टेनिस और दूसरे खेलों के कुछ नियम महिला खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ जाते हैं, जैसे सफ़ेद कपड़े पहनने की बाध्यता.

एनीमिया: महिलाओं में ख़ून की कमी की बड़ी वजह क्या है?

ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 15 से 49 साल की 57 फीसदी महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं.

एनीमिया का मतलब होता है ख़ून की कमी. इस बीमारी के कारण और इलाज के बारे में पूरा ब्योरा दे रही हैं हेमाटोलॉजिस्ट डॉ अमृता चक्रवर्ती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)