You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भगवंत मान ने की गुरप्रीत कौर से शादी; हरियाणा है घर, खेती से जुड़ा परिवार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (सात जुलाई) को चंडीगढ़ में एक निजी समारोह में शादी की. 48 साल के भगवंत मान की ये दूसरी शादी है.
उनकी पत्नी का नाम डॉ. गुरप्रीत कौर है और वो पेशे से डॉक्टर हैं.
भगवंत मान के परिवार के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस शादी में अपने परिवार के साथ शामिल हुए.
अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के और भी कई नेता शादी में शामिल हुए.
गुरप्रीत कौर कौन हैं, ये जानने में लोगों की काफ़ी दिलचस्पी है. दरअसल, गुरप्रीत कौर का परिवार हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले के पेहोवा नगर से आता है.
गुरप्रीत कौर के पिता का नाम इंद्रजीत सिंह और मां का नाम राज कौर है.
गुरप्रीत कौर के चाचा गुरिंदरजीत सिंह ने बीबीसी को बताया कि उनका परिवार खेती से जुड़ा हुआ है, जिसमें तीन भाईयों में क़रीब 150 एकड़ की खेती है.
उन्होंने कहा, "गुरप्रीत के पिता अपनी ज़मीन पर ठेके पर खेती करवाते हैं."
परिवार की खेती की ज़मीन पेहोवा के ही मदनपुर गांव में है. 2007 से पहले गुरप्रीत कौर का परिवार मदनपुर गांव में रहा करता था लेकिन उसके बाद से शहरी इलाके में रहने आ गए.
डॉक्टर हैं गुरप्रीत कौर
गांव में परिवार के पड़ोसी पलविंदर के मुताबिक, यह परिवार मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का है और दशकों पहले गुरप्रीत कौर के दादा हरियाणा में आकर बस गए थे.
गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन अमेरिका में रहती हैं जबकि दूसरी बहन ऑस्ट्रेलिया में हैं.
गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री महर्षि मार्केंडेयश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च से हासिल की है. यह इंस्टीट्यूट अंबाला से 36 किलोमीटर दूर मुलाना में स्थित है.
गुरिंदरजीत सिंह कहते हैं, "वो पढ़ाई में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं और बहुत समझदार हैं."
गुरिंदरजीत सिंह पहले कांग्रेस से जुड़े थे लेकिन पिछले साल उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी.
वे कहते हैं कि गुरप्रीत के पिता की राजनीति में बहुत दिलचस्पी नहीं है, वे धार्मिक व्यक्ति हैं जिनका अधिकांश समय गुरुद्वारे में बीतता है.
गुरप्रीत के पिता पहले अपने गांव के सरपंच थे लेकिन अब उनके छोटे भाई गांव के सरपंच हैं.
भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. उन्होंने अपनी पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से 2015 में तलाक़ लिया था.
पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे इस साल भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक़ हुए थे. उनकी पहली पत्नी और दोनों बच्चे अमेरिका में रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)