You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए कौन-कौन हैं दावेदार
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने का एलान कर दिया है.
इसका मतलब ये है कि अब प्रधानमंत्री पद एवं कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुनने के लिए नए सिरे से चुनाव होगा.
उम्मीदवार बनने के इच्छुक नेताओं को पहले टोरी सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा.
इसके बाद अंतिम दो उम्मीदवारों को कंज़र्वेटिव पार्टी के आंतरिक चुनाव का सामना करना होगा जिसमें पार्टी सदस्य मतदान करेंगे.
लेकिन आख़िर वो कौन से नेता हैं जो कि प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार हैं.
ऋषि सुनक
कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि ऋषि सुनक कंज़र्वेटिव पार्टी के शीर्ष नेता बन सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों में पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स विवाद एवं लॉकडाउन नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाए जाने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.
सुनक साल 2015 में ही रिचमंड के उत्तरी यॉर्कशायर सीट से सांसद बने थे. वेस्टमिंस्टर के बाहर कुछ ही लोगों ने उनके बारे में सुना था. लेकिन 2020 तक सुनक वित्त मंत्री के पद तक पहुंच गए. उन्हें तुरंत ही कोरोनावायरस महामारी से जूझना पड़ा और इस दौरान भारी मात्रा में पैसा ख़र्च करना पड़ा ताकि अर्थव्यवस्था चलती रहे.
तेजी से पैसा ख़र्च करने को लेकर सुनक सहज़ नहीं थे. क्योंकि वह ख़ुद को कंज़र्वेटिव पार्टी का थेचरवादी नेता मानते हैं जो कम ख़र्च और टैक्स लगाने के पक्षधर हैं.
अपने दोस्त और साथी मंत्री साजिद जाविद के साथ शुरुआत में ही इस्तीफ़ा देकर उन्होंने दूसरे मंत्रियों के लिए इस्तीफ़ा देने का रास्ता खोल दिया जिससे आख़िरकार बोरिस जॉनसन को बाहर जाना पड़ा.
लिज़ ट्रस
वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफ़े के बाद ब्रितानी विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने जॉनसन के प्रति अपना समर्थन जताया था. इससे जॉनसन समर्थकों में उनका कद बढ़ गया है.
विदेश मंत्रालय संभालने वाली दूसरी महिला लिज़ ट्रस ने छह साल बाद नाज़नीन जागहरी-रेटक्लिफ़ की रिहाई और रूस एवं उसके ऑलिगार्कों पर प्रतिबंध लगाने का श्रेय लिया है.
साल 2010 में दक्षिण पश्चिम नॉरफोक से सांसद बनने वाली लिज़ ट्रस आर्थिक एवं व्यापारिक मुद्दों पर उदारवादी विचारों के लिए कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं. लेकिन आम लोगों के बीच वह लोकप्रिय नहीं हैं.
साल 2015 में उन्होंने कंज़र्वेटिव कॉन्फ्रेंस में एक भाषण दिया था जिसमें चीज के आयात का ज़िक्र किया गया था. लेकिन इस भाषण ने उनकी राजनीतिक प्रगति पर विराम नहीं लगाया.
विदेश मंत्री बनने से पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ट्रेड सेक्रेटरी के रूप में ब्रेग़्ज़िट के बाद हुए व्यापारिक समझौतों पर काम किया.
साजिद जावेद
ब्रिटेन के ब्रोम्सग्रोव शहर से चुनाव जीतकर सांसद बनने वाले साजिद जावेद ने सबसे पहले इस्तीफ़ा देकर प्रधानमंत्री को पहला झटका दिया था. अपना इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा था कि 'समस्या शीर्ष स्तर से शुरू होती है.'
इससे पहले 2019 में भी जावेद ने पार्टी का नेतृत्व करने की कोशिशें की थी. वह अंतिम चार उम्मीदवारों में पहुंच भी गए थे लेकिन इसके बाद अपनी उम्मीदवारी वापस लेकर उन्होंने जॉनसन का समर्थन किया.
इसके बाद उन्हें जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री का पद मिला. फिर छह महीने बाद अपने सलाहकारों से जुड़े एक विवाद की वजह से उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. लेकिन 2021 में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में वापसी की.
आर्थिक रूप से परंपरावादी साजिद जावेद ने लगातार बढ़ती मुद्रास्फीति और राष्ट्रीय कर्ज के ख़तरों की ओर चेताया है. जावेद आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं.
उनका जन्म साल 1969 में रॉकडेल में पहली पीढ़ी के पाकिस्तानी शरणार्थी परिवार में हुआ था. उनके पिता एक बस कंडक्टर थे. साल 2010 में टोरी सांसद बनने से पहले साजिद जावेद कामयाब बैंकर थे.
जेरेमी हंट
पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट वेस्टमिंस्टर में काफ़ी मजबूत स्थिति में हैं. क्योंकि 2019 में हुए लीडरशिप कॉन्टेस्ट के दौरान वह बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे स्थान पर आए थे.
महामारी के दौरान उन्होंने कॉमन हेल्थ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सरकारी नीतियों की जांच की है.
लेकिन अगर वह एक बार फिर पार्टी का नेतृत्व करने की कोशिश करते हैं तो वह चाहेंगे कि पार्टी के सदस्य उनके प्रति पुरानी राय नहीं रखें.
तीन साल पहले उन्होंने कहा था कि चुनाव में पिछड़ने की वजह उनके द्वारा ब्रेग्जिट में ब्रिटेन के यूरोप में बने रहने का पक्ष लेना था.
वह एक एडमिरल के बेटे हैं और उन्होंने अपनी कमाई हॉट कोर्सेज़ नामक वेबसाइट से की है जोकि संभावित छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ती है.
साल 2005 से दक्षिण पश्चिम सरे से सांसद जेरेमी हंट ने 2010 में कल्चरल सेक्रेटरी के रूप में सरकार में काम शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय का भी नेतृत्व किया.
माइकल गोव
माइकल गोव अब तक दो बार टोरी पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2019 में वह बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट के बाद तीसरे नंबर पर आए थे.
साल 2016 में यूरोपीय संघ जनमत संग्रह के दौरान गोव ने एक अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान वह यूरोपीय संघ छोड़ने वालों के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते थे.
उन्होंने जॉनसन का समर्थन भी किया था लेकिन फिर सनसनीखेज ढंग से उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया.
राजनीति से इतर माकइल गोव एक पूर्व बीबीसी पत्रकार और टाइम्स न्यूज़पेपर में टिप्पणीकार हैं.
साल 2010 में वह शिक्षा मंत्री बने थे और उसके बाद उन्होंने चीफ़ व्हिप, कानून मंत्री, पर्यावरण मंत्री एवं लेवलिंग अप विभाग के मंत्री रहे हैं.
नाधिम ज़ाहेवी
मौजूदा वित्त मंत्री नाधिम ज़ाहेवी ने महामारी के दौरान वैक्सीन मंत्री का पद संभालकर एक भरोसेमंद नेता के रूप में अपनी छवि बनाई की है.
उन्होंने इसे सबसे अहम काम बताया. हालांकि, इस पोस्ट पर किए काम के ज़रिए उन्होंने शिक्षा मंत्री का पद हासिल किया.
और ऋषि सुनक के इस्तीफ़े के बाद वित्त मंत्री बनने तक का सफर तय किया. लेकिन इसके मात्र 24 घंटे बाद वह उन तमाम मंत्रियों के साथ खड़े नज़र आए जिन्होंने जॉनसन का विरोध किया.
साल 1967 में इराक़ में जन्म लेने वाले ज़ाहेवी और उनके परिवार को सद्दाम हुसैन के सत्ता में आने के बाद भागना पड़ा था.
केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ज़ाहेवी ने टेलेटबीज़ मर्चेंडाइज़ बेचने वाली कंपनी शुरू की. इसके बाद ऑनलाइन पोलिंग कंपनी यूगॉव की स्थापना करके अपनी दौलत कमाई. वह सुरक्षित कंज़र्वेटिव सीट स्ट्रेटफोर्ड-अपॉन-एवॉन से 2010 में सांसद बने.
पेनी मॉरडॉन्ट
ब्रिटेन की पहली महिला रक्षा मंत्री बनने वाली पेनी मॉरडॉन्ट को बेहतरीन कीर्तिमान बनाने वाली नेता के रूप में जाना जाता है.
साल 2010 में सांसद बनने वाली पेनी मॉरडॉन्ट कंज़र्वेटिव पार्टी की यूथ विंग प्रमुख रही हैं.
इसके साथ ही जब विलियम हेग पार्टी के नेता हुआ करते थे तो वह उनकी प्रेस अधिकारी की भूमिका में थीं.
टॉम टूगनहाट
राजनीतिक शैली के मामले में टॉम टूगनहाट बोरिस जॉनसन से बिलकुल उलट हैं. वह लोकप्रियता की जगह व्यावहारिकता को तरजीह देते हैं.
उन्होंने 2016 के ईयू जनमत संग्रह के दौरान यूरोपीय संघ में रहने के पक्ष में वोट दिया था.
2015 में सांसद बनने वाले टूगनहाट को इन बातों की वजह से भविष्य के नेता के रूप में देखा जाता है.
साल 2017 में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था कि 'हां, मैंने भी टिकट ख़रीदा है, मैं क्यों नहीं लॉटरी जीतना चाहूंगा."
बेन वॉलेस
रक्षा मंत्री एवं पूर्व सैनिक बेन वॉलेस एक लो-प्रोफाइल नेता हैं जो यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ख़ासी चर्चा में आए हैं.
क्योंकि ब्रिटेन ने हथियारों एवं ट्रेनिंग से यूक्रेन की मदद करने का फ़ैसला शुरुआती दौर में ही ले लिया था.
ब्रेक्सिट पर विरोध के बावजूद बॉलेस ने बोरिस जॉनसन के 2017 के लीडरशिप कैंपेन का नेतृत्व किया था. इसके बाद 2019 में उन्हें कैबिनेट में एक पोस्ट मिली थी.
वॉलेस ब्रितानी सैनिकों के उस दल के सदस्य भी रहे हैं जो पेरिस में एक्सीडेंट के बाद प्रिंसेज़ डायना के पार्थिव शरीर को ब्रिटेन लेकर आए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)