You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्रितानी पीएम बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से रचाई गुपचुप शादी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुच शादी रचा ली है.
ख़बरों के अनुसार दोनों ने वेस्टमिंस्टर के चर्च में शनिवार को शादी की. इस मौक़े पर उनके परिजन और क़रीबी दोस्त मौजूद रहे.
हालाँकि ब्रितानी प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
शादी की ख़बरों के बाद बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं.
जल्दी-जल्दी में हुई शादी में पहुंचे 30 मेहमान
ब्रिटेन के पेंशन मंत्री टरीस कोफ़ी ने ट्वीट किया, "आज आपकी शादी के लिए बधाई हो, बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स."
उत्तरी आयरलैंड के मंत्री ऐरलेन फ़ॉस्टर ने भी जोड़े को 'ढेर सारी बधाइयाँ' दीं.
ब्रितानी अख़बार 'द मेल' ने रविवार को प्रकाशित ख़बर में बताया कि जल्दी-जल्दी में हुई शादी में 30 मेहमानों को बुलाया गया था.
कोविड-19 की पाबंदियों के बीच ब्रिटेन में शादी में अधिकतम 30 मेहमानों को बुलाने की इजाज़त है. कैथोलिक रीति-रिवाजों से हुई इस शादी में चर्च के कुछ सदस्य भी शामिल थे और यह शादी फ़ादर डैनियल हंफ़्रीज़ ने कराई.
प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं थी जानकारी
ब्रिटेन के टैबलॉइड अख़बार 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार डाउनिंग स्ट्रीट के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस शादी के बारे में नहीं मालूम था. अख़बार के अनुसार शनिवार को स्थानीय समयानुसार 1:30 बजे के बाद आम जनता को चर्च खाली करने के लिए कहा गया.
ख़बरों के मुताबिक़, कैरी साइमंड्स इसके आधे घंटे बाद सफ़ेद लिबास में सजकर और लिमो में सवार होकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चर्च पहुँचीं.
इसके बाद गायकों और कलाकारों को रात 10 बजे के लगभग चर्च से निकलते देखा गया.
साल 2019 में मीडिया में बॉरिस जॉनसन और कैरी के रिश्तों की बात सामने आई थी. फ़रवरी 2020 में उन्होंने बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है और कैरी गर्भवती हैं.
उनके बेटे विल्फ़्रेड का जन्म पिछले साल अप्रैल में हुआ था. बोरिस जॉनसन 56 साल के हैं जबकि कैरी 33 साल की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)