You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा में अमिताभ और सचिन का नाम क्यों लिया?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
बृहस्पतिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात गए थे.
शुक्रवार को दोनों ही देशों के नेताओं के बीच दिल्ली में रक्षा, कारोबार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
जॉनसन ने गुजरात में भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें अपना 'ख़ास दोस्त' बताया.
जॉनसन बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात गए थे, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे.
हवाई अड्डे के बाहर जॉनसन के स्वागत में पारंपरिक गुजराती नृत्य और संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था.
इसके बाद वह अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और चरखे पर अपना हाथ भी आजमाया.
'मुझे सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हुआ'
बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीडिया को संबोधित किया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेरे ख़ास दोस्त का मैं शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने यहां शानदार दो दिन बिताए. गुजरात दौरा करने वाला मैं पहला कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री हूं, जो प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है."
उन्होंने आगे कहा, "मेरा वहां भव्य स्वागत हुआ, मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा महसूस हुआ. अमिताभ बच्चन की तरह मेरा चेहरा हर जगह था. चुनौती भरे समय में आज सुबह हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई."
इन मुद्दों पर मोदी-जॉनसन के बीच हुई चर्चा
गुजरात की यात्रा के बाद जॉनसन दिल्ली पहुंचे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा, व्यापार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्होंने भारत के साथ पांच क्षेत्रों (भूमि, समुद्र, वायु, अंतरिक्ष और साइबर) में अगली पीढ़ी के रक्षा सहयोग पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि ये इसलिए ज़रूरी है क्योंकि दोनों देश 'नए जटिल ख़तरों' से जूझ रहे हैं.
बोरिस जॉनसन का यह बयान उनकी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीय मुलाक़ात के बाद सामने आया है. इस बैठक के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने मीडिया को संबोधित किया.
इस मौक़े पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम जॉनसन का तब यहां आना जब भारत अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव (75वीं सालगिरह) मना रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच विस्तृत सामरिक साझेदारी की स्थापना की और मौजूदा दशक में दोनों देशों के संबंधों को दिशा देने वाले एक महत्वाकांक्षी 'रोडमैप 2030' को भी लॉन्च किया था."
उन्होंने आगे कहा कि ताज़ा बातचीत में दोनों देशों ने उस रोडमैप पर हुई प्रगति का आकलन किया, और आगे के लिए कुछ लक्ष्यों को तय किया.
जॉनसन से पहले कई देशों के प्रमुख आ चुके हैं गुजरात
जॉनसन से पहले भी कई देशों के प्रमुख गुजरात का दौरा कर चुके हैं.
साल 2020 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात आए तब मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, रोड शो का आयोजन भी हुआ था.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने भी अपनी भारत यात्रा गुजरात से ही शुरू की थी.
उनकी गुजरात यात्रा को उस वक्त विश्लेषकों ने बहुत महत्वपूर्ण बताया था क्योंकि तब गुजरात में 50 जापानी कंपनियां अपना कारोबार कर रही थीं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब अपनी पत्नी के साथ 2014 में अहमदाबाद आए थे, तब साबरमती नदी के किनारे पर उन्हें लोकसंगीत के साथ उनका स्वागत किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)