प्रियंका चोपड़ा के इस कमेंट से क्या रुक जाएँगी निक जोनस को लेकर जारी अटकलें

इमेज स्रोत, Axelle/Bauer-Griffin
प्रियंका चोपड़ा ने आज अपनी आने वाली फ़िल्म मैट्रिक्स का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है लेकिन उनकी आने वाली फ़िल्म से कहीं अधिक चर्चा उनके नाम को लेकर हो रही है.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम बायो से अपने पति निक जोनास का सरनेम हटा दिया है. जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के साथ-साथ अब मेनस्ट्रीम मीडिया पर भी चर्चा छिड़ गई है कि प्रियंका के इस क़दम का क्या मतलब है?

इमेज स्रोत, TWITTER
सोशल मीडिया और मीडिया पर जो अटकलें लग रही हैं उनमें सबसे ज़्यादा बातें प्रियंका और निक जोनास के संबंधों को लेकर चल रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम से पति का सरनेम हटाने को लेकर कोई जानकारी या सफ़ाई नहीं दी है और ना ही इस संबंध में कोई टिप्पणी ही की है. उनकी टीम की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है.

इमेज स्रोत, Instagram/Priyanka
लेकिन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इन सारी अफ़वाहों को कोरी बकवास बताते हुए उनका खंडन किया है.
मधु चोपड़ा ने नेटवर्क 18 को दिए बयान में कहा है कि यह सब बेकार की बाते हैं. उन्होंने लोगों से अफ़वाह ना फैलाने का आग्रह किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रियंका चोपड़ा ने भले ही इन कयासों पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अपने पति निक जोनास की महज़ 11 घंटे पहले की एक पोस्ट पर कमेंट करके कई बातें स्पष्ट कर दी है.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
निक जोनास ने जिम में वर्कआउट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. जिस पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है- हाय मैं मर जावां.
प्रियंका के इस कमेंट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने खुशी जताई है.
सोशल मीडिया पर प्रियंका के बारे में क्या कुछ लिखा गया
सोशल मीडिया से सरनेम हटाने के बाद प्रियंका चोपड़ा हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए सिया नाम की एकयूज़र ने लिखा था कि अभी बहुत कुछ बाहर आना बाकी है.

इमेज स्रोत, TWITTER
एक अन्य यूज़र ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वो लिखते हैं - प्रियंका ने अपने बायो से जोनास सरनेम को अपने इंस्टा से हटा दिया है क्योंकि वह अपनी नई फ़िल्म के पोस्टर का प्रचार करना चाहती हैं. यह पब्लिसिटी स्टंट है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि आम लोग पारिवारिक झगड़ों के बाद अपना सरनेम हटा देते हैं. आप लोग गहरी सांस लीजिए.
कौन हैं निक जोनास
निकोलस जेरी जोनास अमेरिकी गायक, अभिनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने सात साल की उम्र में अभियन करना शुरू किया था.
निक का जन्म अमेरिका के टेक्सास राज्य के डैलास में पॉल केविन जोनास सीनियर के घर में हुआ था. जो और केविन ने साथ मिलकर निक ने बैंड बनाया जिसका नाम था द जोनास ब्रदर्स.
साल 2006 में जब उनका पहला एल्बम 'इट्स अबाउट टाइम' आया तो निक की उम्र महज़ 13 साल थी. इस बैंड को डिज़्नी चैनल पर काफ़ी कामयाबी मिली.
साल 2014 में ये बैंड बिखर गया जिसके बाद निक ने सोलो एल्बम रिलीज़ किया. साल 2017 में उनका 'रिमेम्बर आई टोल्ड यू' आया, जिसमें ब्रिटिश कलाकार एनी मैरी थीं.
वो कुछ फ़िल्मों भी नज़र आए. साल 2015 में 'केयरफ़ुल वॉट यू विश फ़ॉर' फ़िल्म में उन्हें किरदार मिला.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
प्रियंका से शादी
निक जोनास शादी से पहले कई बार भारत आए थे और उन्होंने प्रियंका के परिवार से मुलाक़ात की थी.
प्रियंका और जोनास के बीच अफ़ेयर की चर्चा मई 2018 से शुरू हुई, जब उन्हें एक से ज़्यादा मौकों पर एकसाथ देखा गया.
इसके बाद दोनों ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज़ और ईसाई मान्यता के अनुसार दिसंबर 2018 में शादी कर ली.
राजस्थान में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में दोनों ने शादी की. शादी का समारोह जहां बेहद निजी था वहीं उन्होंने दिल्ली और मुंबई में भव्य रिसेप्शन दिये थे.

इमेज स्रोत, Raindrop Media
क्या बीमारी है निक को?
निक की कुल जायदाद 1.8 करोड़ डॉलर (साल 2018 तक)बताई जाती है, जिसमें द जोनास ब्रदर्स बैंड और उनके फ़िल्म-टीवी करियर का बड़ा हाथ है.
जब वो 13 साल के थे तो उनके टाइप-1 डायबिटीज़ की चपेट में होने का पता चला. इसके बाद उन्होंने चेंज फ़ॉर द चिल्ड्रन फ़ाउंडेशन बनाया, ताकि इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके.
निक की ज़िंदगी में इससे पहले भी कई बड़े नाम शामिल होते रहे हैं. साल 2006-07 में उनकी गर्लफ़्रेंड माइली साइरस थीं. उनका इस अफ़ेयर का पता माइली की किताब में हुआ था. साल 2009 में दोनों एक बार फिर क़रीब आए लेकिन फिर दोनों की राहें अलग हो गईं.
(कॉपीः भूमिका राय)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












