कौन हैं वो जिनके साथ प्रियंका चोपड़ा दिख रही हैं...

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, टीम बीबीसी हिन्दी
    • पदनाम, नई दिल्ली

प्रियंका चोपड़ा, वो अभिनेत्री हैं, जो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चर्चा में रहती हैं. क्वांटिको सिरीज़ हो या फिर बेवॉच, अंग्रेज़ी मनोरंजन जगत में भी उनकी धमक कम नहीं है.

इन दिनों वो भारत में हैं और सुर्खियों में भी. लेकिन इस बार वजह कोई हिंदी या अंग्रेज़ी फ़िल्म नहीं, बल्कि वो शख़्स हैं, जिनके साथ वो नज़र आ रही हैं.

शख़्स का नाम है निक जोनास. हाल में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें समंदर की तरफ़ देख रहे दो लोग खड़े हैं. ये गोआ की तस्वीर है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा पुरुष.'

प्रियंका-निक साथ-साथ

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इनमें एक जोनास हैं और दूसरे संभवत: उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा. कुछ दिन पहले जोनास ने इंस्टाग्राम पर ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रियंका नाचती-खिलखिलाती उनकी तरफ़ बढ़ रही हैं. इस वीडियो के साथ लिखा था, 'वो.'

इसके अलावा गुरुवार शाम मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से पहले पार्टी रखी गई थी और जब प्रियंका वहां पहुंची तो उनके साथ निक जोनास भी थे. प्रियंका वीडियो में जोनास को सभी लोगों से मिलवाती दिख रही हैं.

सोशल मीडिया और मीडिया में सामने आ रही तस्वीरें और वीडियो इस ओर इशारा कर रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के बीच लव अफ़ेयर चल रहा है.

दोनों में से किसी ने इस बात से इनकार नहीं किया है. बल्कि इंस्टाग्राम पर डाली जा रही तस्वीरें-वीडियो के साथ लिखे जा रहे कैप्शन पुष्टि कर रहे हैं.

कौन हैं जोनास?

निक जोनास

इमेज स्रोत, Instagram

निक जोनास पिछले हफ़्ते भी मुंबई में थे और पीपल मैगज़ीन ने पुष्टि की है जोनास प्रियंका की मां मधु से मिलने गए थे. प्रियंका और जोनास के बीच अफ़ेयर की चर्चा मई से शुरू हुई, जब उन्हें एक से ज़्यादा मौकों पर एकसाथ देखा गया.

लेकिन निक जोनास हैं कौन? कहां के रहने वाले हैं और प्रियंका से उनकी नज़दीकियों की शुरुआत कहां से होती है? निकोलस जेरी जोनास अमरीकी गायक, लेखक, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. वो सात साल के थे, जब उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की.

निक का जन्म अमरीकी स्टेट टेक्सास के डैलास में पॉल केविन जोनास सीनियर के घर में हुआ था. जो और केविन ने साथ मिलकर निक ने बैंड बनाया जिसका नाम था द जोनास ब्रदर्स.

भाइयों के साथ बैंड

निक जोनास

इमेज स्रोत, Getty Images

साल 2006 में जब उनका पहला अल्बम इट्स अबाउट टाइम आया तो निक की उम्र महज़ 13 साल थी. इस बैंड को डिज़्नी चैनल पर काफ़ी कामयाबी मिली.

साल 2014 में ये बैंड बिखर गया जिसके बाद निक ने सोले अल्बम रिलीज़ किया. साल 2017 में उनका रिमेम्बर आई टोल्ड यू आया, जिसमें ब्रिटिश कलाकार एनी मैरी थीं.

वो कुछ फ़िल्मों भी नज़र आए. साल 2015 में केयरफ़ुल वॉट यू विश फ़ॉर फ़िल्म में उन्हें किरदार मिला और साल 2019 में आने वाली साई-फ़ाई फिल्म केओस वॉकिंग में वो डैवी प्रेंटिस जूनियर का करेक्टर निभाएंगे.

क्या बीमारी है निक को?

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

निक की कुल जायदाद 1.8 करोड़ डॉलर बताई जाती है, जिसमें द जोनास ब्रदर्स बैंड और उनके फ़िल्म-टीवी करियर का बड़ा हाथ है.

जब वो 13 साल के थे तो उनके टाइप-1 डायबिटीज़ की चपेट में होने का पता चला. इसके बाद उन्होंने चेंज फ़ॉर द चिल्ड्रन फ़ाउंडेशन बनाया, ताकि इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके.

निक की ज़िंदगी में इससे पहले भी कई बड़े नाम शामिल होते रहे हैं. साल 2006-07 में उनकी गर्लफ़्रेंड माइली साइरस थीं. उनके इस अफ़ेयर का ख़ुलासा माइली की किताब में हुआ था. साल 2009 में दोनों एक बार फिर क़रीब आए लेकिन फिर राहें जुदा हो गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)