You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुरेश रैना बिना पूछे अपनी जाति बताकर निशाने पर आए
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान के चलते विवादों में हैं.
उन्होंने एक लाइव क्रिकेट कमेंट्री के दौरान अपनी जातीय पहचान बताते हुए कहा, "मैं भी एक ब्राह्मण हूँ."
उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है.
तमिलनाडु में खेले जा रहे टीएनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कमेंट्री करने के लिए सुरेश रैना आमंत्रित थे. ये मैच सोमवार को खेल गया था.
इस मैच में कमेंट्री करने के दौरान साथी कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि आपने किस तरह से दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाया?
कमेंटेटर ने बताया कि ये सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि उन्हें धोती पहने, डांस करते और सिटी बजाते हुए कई बार देखा गया है.
सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते रहे हैं और उनकी टीम का कैच लाइन ही 'सीटी बजाओ' है.
इस सवाल का जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा, "मैं भी एक ब्राह्मण हूँ. मैं चेन्नई के साथ 2004 से खेल रहा हूँ. मुझे यहाँ की संस्कृति बेहद पसंद है. टीम के साथियों से प्यार है. अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्रीनाथ, बालाजी इन सबके साथ खेला हूँ. यहाँ हम लोगों ने कुछ चीज़ें सीखी हैं. टीम प्रबंधन का साथ है. मुझे चेन्नई की संस्कृति से प्यार है. मैं ख़ुशकिस्मत हूँ कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रहा, मुझे उम्मीद है कि अभी और मैच खेलूंगा."
सुरेश रैना का वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने लिखा, "सुरेश रैना, इस तरह बात करने के लिए शर्मिंदा होना चाहिए. आप चेन्नई की टीम के लिए खेलते हो लेकिन आप चेन्नई की संस्कृति को नहीं समझ पाये हैं."
34 साल के सुरेश रैना ने पिछले साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से ठीक उसी दिन संन्यास ले लिया था, जिस दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था.
कश्मीरी परिवार से आने वाले सुरेश रैना का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था. साल 2005 में उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हुई और महज़ 19 साल की उम्र में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया था.
वे 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे. उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की उप-कप्तानी और कप्तानी करने का भी मौक़ा मिला.
रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट मैचों के अलावा 78 टी-20 मैचों में शिरकत की है. इन दिनों वे कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करते देखे जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)