You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बबीता फोगाट ने क्यों कहा, 'मैं कोई ज़ायरा वसीम नहीं हूँ'
चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर तब्लीग़ी जमात को लेकर किए गए विवादित ट्वीट को सही ठहराया है और कहा है कि वो अब भी अपने ट्वीट पर कायम हैं.
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली इस 30 वर्षीय पहलवान बबीता ने कहा, "मैं अपने ट्वीट पर कायम हूँ, मैंने कुछ भी गलत नहीं लिखा."बबीता ने शुक्रवार को भी एक वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि जमातियों के बारे में ट्वीट किए जाने के बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं.
तकरीबन सवा मिनट के इस वीडियो में बबीता ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में मैंने कुछ ट्वीट किए थे, उसके बाद से लोग मुझे सोशल मीडिया पर गालियां और धमकियां दे रहे हैं. उन लोगों मैं एक बात कहना चाहती हूँ कि कान खोलकर सुन लो और दिमाग़ में बिठा लो कि मैं कोई ज़ायरा वसीम नहीं हूं जो धमकियों से डरकर घर में बैठ जाऊँ.... अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हूँ और हमेशा लड़ती रहूँगी."
बबीता ने जमातियों को लेकर किए ट्वीट का भी बचाव किया और कहा, "मैं अपने ट्वीट पर कायम हूँ. मैंने सिर्फ़ उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण फैलाया. मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूँ."
ज़ायरा वसीम ने दंगल फ़िल्म में बबीता की बहन गीता की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में बबीता के पिता महावीर फोगाट का किरदार आमिर ख़ान ने निभाया था. ज़ायरा वसीम ने पिछले साल अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी, जिस पर काफ़ी बहस भी हुई थी.बबीता ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया था. इस ट्वीट में बबीता ने कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना था.
इसके बाद से बबीता फोगाट की काफी आलोचना भी हुई थी और ट्विटर पर #SuspendBabitaPhogat ट्रेंड करने लगा था, साथ ही उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर खुलकर उनके पक्ष में आए थे और #ISupportBabitaPhogat ट्रेंड में था.
बबीता की ही तरह बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी मुसलमानों के एक वर्ग पर निशाना साथा था और विवादित ट्वीट किया था. इसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पैंड कर दिया था. बबीता का ट्विटर अकाउंट तो सस्पैंड नहीं किया गया है, लेकिन कई लोग ट्विटर से उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना लॉकडाउन के दौरान मुंबई में बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा हुए हज़ारों लोग
- कोरोना वायरस: चीन से भारत को क्यों नहीं मिले रैपिड किट, बढ़ी चिंता
- कोरोना वायरस: मोदी ने अर्थव्यवस्था पर क्यों चुप्पी साध ली
- कोरोना वायरसः क्या दुनिया के देश एक दूसरे से लड़ पड़ेंगे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)