कोरोना वायरस: लॉकडाउन में कहां हैं सलमान ख़ान और उन्होंने किसे कहा Anti-Human?

सलामान ख़ान

इमेज स्रोत, Salman khan

इमेज कैप्शन, सलामान ख़ान

भारत में कोरोनावायरस के मामले

17656

कुल मामले

2842

जो स्वस्थ हुए

559

मौतें

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

11: 30 IST को अपडेट किया गया

बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ने कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन कर दूसरे की ज़िंदगियों को ख़तरे में डालने वालों को कड़ी फटकार लगाई है.

सलमान ख़ान इन दिनों ख़ुद अपनी मां सलमा ख़ान, बहन अर्पिता और अलविरा और उनके बच्चों के साथ पनवेल स्थित फ़ार्महाउस में रह रहे हैं.

महाराष्ट्र देश के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

सलमान ने बताया कि उनका पूरा परिवार वहीं (पनवेल में) है और सभी के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है. तक़रीबन 10 मिनट के इस वीडियो में सलमान ने लॉकडाउन के दौरान फ़ार्महाउस के अपने अनुभवों को साझा किया है.

उन्होंने बताया कि कैसे वे 5-6 किलोमीटर दूर अपने जानकार से सब्ज़ियां ख़रीद रहे हैं. ऐसे में उनके कर्मचारी ने रास्ते में एक पुलिसवाले से बात करते हुए मास्क उतार दिया और फिर उसे डांट पड़ी.

सलमान ने कहा, "मैंने उससे कहा कि ये जो आपको मना किया गया था करने को, वही आपने किया."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

सलमान ने कोरोना मरीज़ों के बारे में भी बात की और कहा कि उनका दर्द न समझ पाना वाक़ई अमानवीय और असंवेदनशीलता है. सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को कड़ी फटकार भी लगाई और लोगों से घरों में रुके रहने को कहा.

उन्होंने कहा, "कुछ लोग हैं जो कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन इन दिनों निकल रहे हैं."

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिवारों को मारना चाहते हैं, वो घरों से बाहर निकलें.

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान

सलमान ने कहा, "इंडिया की आबादी को कम करना चाहते हो. अगर आप ऐसे बाहर नहीं निकल रहे होते अपने दोस्तों और यारों के साथ, तो पुलिसवाले आप पर डंडा नहीं मार रहे होते. आपको क्या लग रहा है पुलिसवालों को मज़ा आ रहा है?"

सलमान ने कहा, "क्या कहा है सरकार ने, घर से बाहर न निकलो. उन्होंने किसके लिए ऐसा कहा है, हम सबके लिए. मरना तो एक दिन सबको है, लेकिन क्या कोई मरना चाहता है. भगवान, अल्लाह के घर जाना है तो निकलो बाहर."

सलमान ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर्स और पुलिसवाले अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ये कमाल है. डॉक्टर्स और नर्स आपकी जान बचाने के लिए आए और आपने उन्हें ही पत्थर बरसा दिए. जो कोरोना पॉज़िटिव पाया गया, वो अस्पताल से भाग रहा है. भाग के जाओगे कहाँ? अगर ये डॉक्टर क़दम नहीं उठाते और पुलिस सड़कों पर नहीं उतरती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग़ में चल रहा है कि उनको नहीं होगा, वो हिंदुस्तान के आधे लोगों को लेकर चल बसते."

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार ने क्वारंटीन करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया था. हमले के आरोप में 17 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर घायल करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

अपने वीडियो में सलमान ख़ान ने लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की भी सलाह दी है.

एक्टर ने कहा कि उन्होंने बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर.

सलमान ने बुधवार को दो अलग-अलग मज़हबों के लोगों की प्रार्थना करते हुए तस्वीर शेयर की थी. सलमान ने लिखा था, "ये उदाहरण पेश कर रहे हैं"

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, MohFW, GoI

कोरोना वायरस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)