शोएब अख़्तर: पाकिस्तान जैसी ग़लती कर रहा भारत

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने भारत को लेकर कई बातें कही हैं.
शोएब अख़्तर ने जियो टीवी के कार्यक्रम 'जिरगा' में भारत की तारीफ़ करते हुए कहा, ''इंडिया बहुत ज़बरदस्त और अच्छी कौम है.''
''मैं जितना भारतीयों के बीच रहा, मुझे कभी नहीं लगा कि वो पाकिस्तान के साथ झगड़ा चाहते हैं. लेकिन जब उनके पॉलिसी मेकर्स और चैनलों पर जाता हूं तो लगता है जंग कल ही हो जाएगी.''
शोएब ने पाकिस्तान के अतीत से मौजूदा भारत की तुलना की.
शोएब ने कहा, ''पाकिस्तान 1970 में कट्टरपंथ में घुसा और 2000 में निकला. भारत वही ग़लती कर रहा है जो पाकिस्तान 1970 के दौर में कर चुका है. जहां पाकिस्तान 70 के दौर में खड़ा था, ये रिवर्स लेकर वहीं जा रहे हैं. ये हिंदुस्तान के लिए ठीक नहीं है. भारत की जीडीपी तक गिर रही है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
'भारत पाकिस्तान संग काम करने को मर रहा है'
शोएब अख़्तर ने इस कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने भारत के रिएलिटी शो से काफ़ी पैसे कमाए.
शोएब ने कहा, ''भारतीय भी बेचारे 130 करोड़ लोग हैं. मैंने इंडिया में काफी ट्रैवल किया है. इतना ट्रैवल शायद इमरान ख़ान ने भी नहीं किया है. मैंने भारतीयों को बेहद क़रीब से देखा है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक. जितना मैंने हिंदुस्तान को जाना है, वो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मर रहा है.''
शोएब के मुताबिक़, ''हिंदुस्तान की तरक़्क़ी का रास्ता पाकिस्तान से होकर गुज़रता है. जितना जल्दी उनके समझ आ जाएगा, उनके लिए उतना बेहतर है.''
बीते दिनों शोएब अख़्तर कोरोना को लेकर अपने दिए बयान की वजह से चर्चा में रहे थे.
ये बयान कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग का कार्यक्रम छोटा होने के बाद आया था.
शोएब ने कहा था, ''मेरे ग़ुस्से का सबसे बड़ा कारण PSL है. कई सालों बाद पाकिस्तान में क्रिकेट लौटा है. पीएसएल हमारे देश में पहली बार हो रहा था अब उस पर भी ख़तरा है. विदेशी खिलाड़ी वापस जा रहे हैं. यह बंद दरवाज़ों के पीछे होगा.''
यू-ट्यूब पर पोस्ट किए वीडियो में शोएब ने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता. आप चमगादड़ क्यों खाते हैं? उनका ख़ून और पेशाब पीना है और पूरी दुनिया में वायरस क्यों फैलाना है... मैं चीन के लोगों के बारे में सोच रहा हूं. उन्होंने पूरी दुनिया को ख़तरे में डाल दिया है. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली कैसे खा सकते हैं? मैं वाक़ई बहुत ग़ुस्से में हूं.''
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














