अर्नब गोस्वामी, कुणाल कामरा ने फ़्लाइट में एक बार फिर किया 'सफ़र' #SOCIAL

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई से लखनऊ की फ़्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी के हमसफ़र रहे कुणाल कामरा बुधवार को भी लखनऊ से मुंबई आते हुए एक ही फ्लाइट में लौटे.
इस बारे में कुणाल कामरा ने ट्वीट कर जानकारी दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कुणाल ने लिखा, ''आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज सुबह भी अर्नब गोस्वामी मेरे साथ फ्लाइट में थे. मैंने उनसे प्रेमपूर्वक दोबारा पूछा कि क्या वो एक ईमानदार बातचीत करना चाहते हैं? हाथ झटकते हुए उन्होंने मुझसे दूर हटने के लिए कहा और मैंने ऐसा ही किया.''
कॉमेडियन कुणाल कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी का मंगलवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में कुणाल अर्नब को निशाना बनाते हुए कुछ सवाल पूछते नज़र आ रहे थे. हालांकि अर्नब इस दौरान वीडियो में शांत ही दिखे थे.
कुणाल ने जिस तरह से फ्लाइट में अर्नब से सवाल पूछते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था, इसको लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये निजता का उल्लंघन है.
हालांकि कुछ लोग रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्टर के फ्लाइट में तेजस्वी यादव से सवाल पूछते एक पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि ऐसा ही कुछ अर्नब गोस्वामी के न्यूज़ चैनल वालों ने भी किया था.
तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो री-ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रिय पत्रकार, नेताओं को गाली देना आसान है लेकिन उनकी ज़िंदगी जीना मुश्किल. हमारी कहीं भी कोई प्राइवेसी नहीं होती है लेकिन आपकी होती है. हम लोगों की सेवा करने का ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके लिए कोई हमारा शुक्रगुज़ार नहीं होता.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है ये पूरा मामला?
मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में कुणाल कामरा फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से कुछ सवाल पूछते नज़र आते हैं. हालांकि अर्नब गोस्वामी कुणाल को बिलकुल अनसुना करते हुए लैपटॉप पर कुछ देखने में व्यस्त दिखते हैं.
इस दौरान कुणाल कामरा अर्नब गोस्वामी के लिए कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं. इसका वीडियो ख़ुद कुणाल ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है- मैंने अपने हीरो के लिए किया है, मैंने ये रोहित वेमुला के लिए किया है.
हालांकि इस घटना के बाद विमान कंपनी इंडिगो ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है.
कंपनी का कहना है कि मुंबई से लखनऊ जाने वाली एक उड़ान में कुणाल का व्यवहार आपत्तिजनक था जिसके मद्देनज़र उन पर ये पाबंदी लगाई गई है.
इसके बाद अब कुणाल छह महीने तक कंपनी के किसी भी विमान में सफर नहीं कर सकेंगे.
साथ ही इंडिगो ने अपने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान वो एक दूसरे पर निजी हमले करने से बचें क्यंकि इससे दूसरे यात्रियों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ सकती है.
कुणाल कामरा ने इंडिगो के फ़ैसले का स्वागत किया है.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुझ पर छह महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रिया. मोदी जी तो शायद एयर इंडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उन्होंने एक बयान भी जारी किया है और कहा था कि "जब विमान के चालक दल ने मुझे अपनी सीट पर जाने को कहा तो मैं 20 सेकंड के भीतर अपनी जगह पर लौट गया था. मैंने चालक दल के सभी सदस्य से माफी भी मांगी थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई अपराध किया है. मैं एक व्यक्ति को छोड़ कर विमान में मौजूद सभी यात्रियों से माफी मांगता हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस वायरल वीडियो में कुणाल अर्नब गोस्वामी से पूछते हैं, ''मैं यहां डरपोक अर्नब गोस्वामी से उनकी पत्रकारिता को लेकर कुछ सवाल पूछ रहा हूं. अर्नब वही कर रहे हैं, जिसकी मुझे उम्मीद थी. एक डरपोक होने के नाते पहले वो मुझे मानसिक रूप से बीमार कहते हैं और अब कह रहे हैं कि मैं कुछ देख रहा हूं. ये मेरे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं. आज दर्शक जानना चाहते हैं कि अर्नब गोस्वामी एक डरपोक हैं या राष्ट्रवादी? अर्नब ये नेशनल इंटरेस्ट है. मैं टुकड़े-टुकड़े नैरेटिव का हिस्सा हूं. आप देश के दुश्मनों को आड़े हाथों लीजिए. आप इस बात को साबित कीजिए कि देश सुरक्षित हाथों में है. आपको उन राहुल गांधी के ख़िलाफ़ लड़ना चाहिए, जिनका मैं समर्थन करता हूं. अर्नब कम से कम जवाब दो अर्नब. क्या आप डरपोक हैं? क्या आप पत्रकार हैं?''
इसी वीडियो में कुणाल कामरा कहते हैं, ''मैं आपके जवाब का इंतज़ार कर रहा हूं. मैं आपसे सौम्यता से बात करना चाहता हूं. लेकिन आप मेरी सौम्यता के काबिल नहीं हैं. ये आपके लिए नहीं हैं. ये रोहित वेमुला की मां के लिए है, जिसकी जाति पर आपने शो में चर्चा की थी. मैं जानता हूं कि ये मुझे ये नहीं करना चाहिए और मैं इसके लिए जेल जा सकता हूं. लेकिन ये रोहित वेमुला की मां के लिए है. जाइए और वक़्त निकालकर रोहित वेमुला का 10 पेज का सुसाइड लेटर पढ़िए. तब शायद आप में भावनाएं जाग पाएं और आप एक इंसान बन सकें.''

इमेज स्रोत, Getty Images
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कुणाल के ये वीडियो शेयर करते ही ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी और कुणाल कामरा ट्रेंड करने लगे.
इसके बाद कुणाल ने अपना बयान भी ट्विटर पर जारी किया.
कुणाल ने लिखा, ''आज मैं लखनऊ की फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला. मैंने प्यार से उनसे बातचीत करने के लिए कहा. पहले वो ऐसे पेश आए कि जैसे वो फ़ोन कॉल पर हैं. मैंने फोन कॉल पूरी होने का इंतज़ार किया. तब तक सीट बेल्ट लगाने के निर्देश नहीं दिए गए थे. मैं अर्नब की पत्रकारिता को लेकर जो सोचता हूं, उस पर अपनी राय रखी. वो मेरे किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
कुणाल ने अपने ट्वीट में कहा, ''फ्लाइट के टेकऑफ करने और सीट बेल्ट साइन दोबारा ऑफ होने के बाद मैं दोबारा अर्नब के पास गया. अर्नब बोले कि वो कुछ देख रहे हैं और बात नहीं करना चाहते हैं. तब फिर मैंने वही किया जो रिपब्लिक टीवी के पत्रकार लोगों के साथ करते हैं. मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. सीट पर लौटने के बाद मैंने क्रू मेंबर्स और पायलट से माफ़ी मांगी कि मेरी वजह से उन्हें जो दिक़्क़त हुई."
सोशल मीडिया पर कुणाल की इस हरकत को कुछ लोग सराह रहे हैं, तो कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं.
ट्विटर हैंडल @Being_Humor से लिखा गया- अर्नब और राजदीप दोनों ने एक जैसे हालात का सामना किया. अर्नब शांत रहे लेकिन राजदीप ने लोगों को गाली दी थी और पिटाई की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अंशुल सक्सेना ने लिखा, ''अर्नब गोस्वामी के संग जैसे कुणाल कामरा ने बर्ताव किया, ये दिखाता है कि कामरा कितने झल्लाए हुए हैं. अगर यही कोई पत्रकार रवीश कुमार के साथ करता तो ये लोग कहते कि लोकतंत्र, सेक्यूलरिज़्म और पत्रकारिता ख़तरे में है.''
अंशुल लिखते हैं- अर्नब गोस्वामी ने प्लेन के अंदर फ़िल्म देखते हुए सन ग्लास क्यों लगा रखे हैं?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसी वाक़ये पर लिखा, ''ऐसे कई शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल अर्नब बेगुनाहों, पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं. ऐसा वो वीडियो में सुनाई दे रही कुणाल कामरा से कहीं ऊंची, खिंचाई करने वाली आवाज़ में करते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्लाइट में वीडियो बनाने को लेकर नियम क्या है?
कुणाल कामरा ने ये वीडियो बीच फ्लाइट में बनाया था. क्या ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है?
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक जीतेंद्र भार्गव कहते हैं कि विमान के भीतर वीडियो बनाना ग़ैर-क़ानूनी है.
वो बताते हैं, ''मामला ये नहीं है कि व्यक्ति अर्नब गोस्वामी हैं यो कोई और. विमान कंपनी के लिए वो मात्र एक यात्री हैं और ये कंपनी की ज़िम्मेदारी है कि उनकी निजता का उल्लंघन न हो. ये पूरी तरह ग़ैर-क़ानूनी है.''
जीतेंद्र भार्गव ने कहा, ''इस तरह विमान के भीतर तस्वीर लेना और वीडियो बनाना यात्रियों की निजता का उल्लंघन है और कंपनी चाहे तो इस पर कार्रवाई कर सकती है. कंपनी से भी सवाल किया जा सकता है कि उन्होंने ऐसा करने से व्यक्ति को वीडियो बनाने से क्यों नहीं रोका?''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















