शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, FACEBOOK/SHARJEEL IMAM
CAA और NRC के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में हुए एक विरोध प्रदर्शन में कथित भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में आए शरजील इमाम को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
शरजील को बिहार के जहानाबाद से दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. जहानाबाद की अदालत ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है.
शरजील के ख़िलाफ़ दिल्ली और असम के अलावा अलीगढ़ में भी देशद्रोह और दंगा भड़काने की धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.
शरजील का जो कथित वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शरजील कहते हुए दिख रहे हैं, "अगर हमें असम के लोगों की मदद करनी है तो उसे भारत से कट करना होगा."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि "किसी को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो राष्ट्रहित में न हो. उन पर आरोप हैं और उन्हें गिरफ्तार किया गया है, अब आगे कोर्ट फ़ैसला लेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है शरज़ील इमाम पकड़ा गया.
उन्होंने लिखा, "ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शरजील का पैतृक घर बिहार के जहानाबाद ज़िले के काको प्रखंड में पड़ता है.
एक दिन पहले शरजील की मां के नाम से एक बयान जारी किया गया था. इसमें लिखा गया है, "शरजील इमाम को उस बयान के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. अब पुलिस हमें भी परेशान कर रही है. बुजुर्ग मां और दूसरे घरवालों को लगातार धमकियां देकर डराया जा रहा है. हम क़ानून में भरोसा करते हैं मगर इस तरह से कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है."

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshy
शरजील की मां की ओर से जारी बयान में पुलिस पर परेशान करने के लगे आरोपों पर जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार ने कहा, "पूछताछ करना पुलिस का काम है. क्योंकि उनके परिवार के सदस्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. इसमें परेशान करने जैसी कोई बात नहीं."

इमेज स्रोत, Neeraj Priyadarshy
शरजील के परिवार की पृष्ठभूमि राजनीतिक है. उनके पिता अकबर इमाम जेडीयू के लीडर रहे हैं. 2005 में उन्होंने पार्टी के टिकट से चुनाव भी लड़ा था. पिता के गुज़र जाने पर अब भाई मुज़म्मिल स्थानीय राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. चाचा अरशद इमाम भी जेडीयू के प्रखंड स्तर के नेता हैं.
जहानाबाद के स्थानीय पत्रकार राजन कुमार कहते हैं कि "शरजील की शुरुआती पढ़ाई यहीं से हुई है. वह उन दिनों में अपने मोहल्ले के सबसे तेज़ लड़कों में से थे. आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है. बंबई से रिसर्च किया है. अभी जेएनयू से भी रिसर्च ही कर रहा है. लेकिन अब गांव से उनका कोई ख़ास कनेक्शन नहीं है. यहां आते भी हैं तो पटना में मां के पास समय बिताते हैं."
वैसे तो शरजील के भाषण से शाहीन बाग़ वाले प्रदर्शनकारियों ने ख़ुद को अलग कर लिया है. लेकिन उनके परिजन शरजील के भाषण के पक्ष में पूरी मज़बूती के साथ खड़े हैं.
उनके चाचा अरशद कहते हैं, "उसने अपनी बात रखी है. इस लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है. लेकिन मीडिया ने इसे बीजेपी वालों के कहने पर इस तरह से दिखा दिया कि हमारा लड़का देशद्रोही बन गया. जो लोग उसे देशद्रोही कह रहे हैं उन्हें उसका पूरा भाषण सुनना चाहिए."
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में शरजील इमाम कहते दिखते हैं, "मेरी नज़र में आगे का प्लान हमारे सामने यह होना चाहिए कि हम लोग अपना एक इंटलेक्चुअल सेल बनाएं जिसे गांधी, नेशन इन सब चीज़ों में लगाव न हो. आपको पता होना चाहिए कि 20वीं सदी का सबसे फासिस्ट लीडर गांधी ख़ुद है. कांग्रेस को हिंदू पार्टी किसने बनाया ?"
वीडियो में शरजील कहते नज़र आते हैं, "लोग हमारे पास ऑर्गनाइज़्ड हों तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को परमानेंटली कट कर सकते हैं. परमानेंटली नहीं तो कम से कम एक-आध महीने के लिए तो कट कर ही सकते हैं. मतलब इतना मवाद डालो पटरियों और सड़कों पर कि उन्हें हटाने में ही एक महीना लगे."
वीडियो के मुताबिक, शरजील कहते हैं, "असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएंगे. तभी ये हमारी बात सुनेंगे. असम में जो मुसलमानों का हाल है आपको पता है. सीएए लागू हो गया वहां. डिटेंशन कैंप में लोग डाले जा रहे हैं. वहां क़त्ल-ए-आम चल रहा है. छह-आठ महीने में पता चला सारे बंगालियों को मार दिया, हिंदू हो या मुसलमान. अगर हमें असम की मदद करनी है तो असम का रास्ता बंद करना होगा."
पूर्वोत्तर को भारत से जोड़ने वाले पतले से भूभाग जिसे 'चिकन्स नेक' कहा जाता है, शरजील उसका भी ज़िक्र करते दिखे. उन्होंने कहा, ''यहां मुसलमान अधिक संख्या में हैं और वे ऐसा कर सकते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















