शरजील इमाम के 'असम को भारत से काटने' वाले वीडियो पर बीजेपी भड़की

इमेज स्रोत, Facebook/Sharjeel Imam
भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में दिए गए एक भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर शरजील इमाम नाम के शख़्स के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ है. शरजील ख़ुद को शाहीन बाग़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन का मुख्य आयोजक बताते थे. उन्होंने दो जनवरी को धरना-प्रदर्शन वापस लेने का एलान किया था.
उस समय शरजील ने फ़ेसबुक पर लिखा था कि 'शाहीनबाग़ रोड के चक्काजाम को राजनीतिक पार्टियों के गुंडों द्वारा हिंसा की आशंका और आंदोलन के राजनीतीकरण से बचने के लिए वापस ले लिया है.'
हालांकि, इसके बाद से भी लगातार शाहीन बाग़ में प्रदर्शन जारी हैं.
अब वायरल हुए वीडियो में शरजील कहते हैं कि 'अगर हमें असम के लोगों की मदद करनी है तो उसे भारत से कट करना होगा.' इस वीडियो और इसे लेकर उठाए जा रहे सवालों के संबंध में बीबीसी ने शरजील से संपर्क करने की कोशिश की, मगर अभी तक उनका जवाब नहीं मिल पाया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और कहा कि 'शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन का मक़सद साफ़ हो गया है.'
इस बीच असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है और शरजील के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का फ़ैसला किया है.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में शरजील इमाम कहते दिखते हैं, "मेरी नज़र में आगे का प्लान हमारे सामने यह होना चाहिए कि हम लोग अपना एक इंटलेक्चुअल सेल बनाएं जिसे गांधी, नेशन इन सब चीज़ों में लगाव न हो. आपको पता होना चाहिए कि 20वीं सदी का सबसे फासिस्ट लीडर गांधी ख़ुद है. कांग्रेस को हिंदू पार्टी किसने बनाया ?"
वीडियो में शरजील कहते नज़र आते हैं, "लोग हमारे पास ऑर्गनाइज़्ड हों तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को परमानेंटली कट कर सकते हैं. परमानेंटली नहीं तो कम से कम एक-आध महीने के लिए तो कट कर ही सकते हैं. मतलब इतना मवाद डालो पटरियों और सड़कों पर कि उन्हें हटाने में ही एक महीना लगे."
वीडियो के मुताबिक, शरजील कहते हैं, "असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएंगे. तभी ये हमारी बात सुनेंगे. असम में जो मुसलमानों का हाल है आपको पता है. सीएए लागू हो गया वहां. डिटेंशन कैंप में लोग डाले जा रहे हैं. वहां क़त्ल-ए-आम चल रहा है. छह-आठ महीने में पता चला सारे बंगालियों को मार दिया, हिंदू हो या मुसलमान. अगर हमें असम की मदद करनी है तो असम का रास्ता बंद करना होगा."
पूर्वोत्तर को भारत से जोड़ने वाले पतले से भूभाग जिसे 'चिकन्स नेक' कहा जाता है, शरजील उसका भी ज़िक्र करते दिखे. उन्होंने कहा, ''यहां मुसलमान अधिक संख्या में हैं और वे ऐसा कर सकते हैं.''

बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस भाषण में कही गई बातों की निंदा की है और शाहीन बाग़ के पूरे प्रदर्शन पर ही सवाल उठा दिए.

इमेज स्रोत, SAMBIT PATRA/TWITTER
पात्रा ने कहा, "कहा जा रहा है कि शाहीन बाग़ की ज़िम्मेदारी है कि कैसे भारत को बांटना है और असम और पूर्वोत्तर को पूरी तरह भारत से अलग कर देना है. साज़िश में कहा गया कि चिकन नेक को काट देना है ताकि पूरा का पूरा पूर्वोत्तर भारत से अलग हो जाए."
संबित पात्रा बोले, "यह कहा गया कि चिकन नेक मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र है और हमने उन्हें संदेश भेजा है कि मुसलमान समय आने पर एक हो जाएगा और इसे बंद कर दिया जाएगा. यह साज़िश है. यह भारत को तोड़ने के लिए षडयंत्र है. यह ओपन जिहाद है."
संबित पात्रा ने कहा, "कहा गया कि इतना मवाद हम डाल देंगे पटरियों और सड़कों पर कि भारत की सेना पूर्वोत्तर तक नहीं जा पाएगी. मेरा सवाल उठता है कि भारत की सेना को पूर्वोत्तर में पहुंचने से क्यों रोकना चाहते हैं? और सबसे ख़ौफनाक बात कही गई है कि सारे ग़ैर मुसलमानों से कह दो कि अगर वो हमारा का समर्थन करना चाहते हैं तो हमारी शर्तों पर आकर ही समर्थन करना पड़ेगा."
बीजेपी नेता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
संबित पात्रा ने कहा, "आप दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करिए कि क्या अब आप शाहीन बाग़ के साथ खड़े होंगे? असम को भारत से अलग कर देने का जो कॉल मुसलमानों को दिया गया है, क्या अरविंद और राहुल इसके साथ खड़े हैं? प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके जवाब दें.
असम सरकार दर्ज करवाएगी केस

इमेज स्रोत, AFP
शरजील के भाषण को लेकर असम सरकार ने मामला दर्ज करने का फ़ैसला किया है.
राज्य सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने कहा, "शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के मुख्य आयोजक शरजील ने कहा है कि असम को शेष भारत से काटा जाना चाहिए. राज्य सरकार ने इस राजद्रोही बयान का संज्ञान लिया है और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने का फ़ैसला किया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













