सोशल: हिंदूवादियों के 'निशाने' पर हैं सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, fb.com/SushmaSwarajBJP
मुसलमान युवक से शादी करने वाली हिंदू महिला की पासपोर्ट बनवाने में मदद करने के बाद अब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर हिंदूवादियों के निशाने पर हैं.
तन्वी सेठ ने आरोप लगाया था कि लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में तैनात अधिकारी विकास मिश्र ने उनके साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया.
तन्वी के पति अनस सिद्दीकी ने मीडिया से कहा था कि उनसे धर्म बदलने और फेरे लेने के लिए कहा गया.
तन्वी ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया जिसके बाद पासपोर्ट कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पासपोर्ट जारी कर दिया.
पासपोर्ट मिलने के बाद तन्वी सेठ ने कहा था, "हम उम्मीद करते हैं कि किसी और के साथ ऐसा न हो. हमारी शादी को 11 साल हो गए और हमें कभी ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा. बाद में अधिकारियों ने माफ़ी मांगी और हमारा पासपोर्ट जारी कर दिया."
विवादों में फंसे पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी विकास मिश्र ने अपनी सफ़ाई में मीडिया से कहा था, "मैंने तन्वी सेठ से निकाहनामा में दर्ज नाम सादिया अनस लिखवाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हमें कड़ी जांच करनी होती है ताकि हम ये सुनिश्चित कर सकें कि कोई नाम बदलवाकर तो पासपोर्ट हासिल नहीं कर रहा है."

इमेज स्रोत, BBC/SAMIRATMAJ MISHRA
इन आरोपों के बाद विकास मिश्र का तबादला लखनऊ से गोरखपुर कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर चर्चा के बाद कुछ हिंदूवादी समूहों ने विकास मिश्र के समर्थन में अभियान चलाया था.
तन्वी सेठ को पासपोर्ट तो जारी कर दिया गया था लेकिन पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद उनके पासपोर्ट की आगे जांच भी की जा सकती है.
इस सबके बीच फ़ेसबुक पर सुषमा स्वराज के पेज को नकारात्मक रेटिंग दी जा रही है.
वहीं ट्विटर पर भी सुषमा स्वराज पर मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप लगाए जा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राजपूत विपुल सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "उस अधिकारी का क्या कसूर था उसने तो अपना कर्तव्य निभाया. मुस्लिम तुष्टिकरण की हद."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रुद्र राजपुरोहित ने लिखा, 'विकास मिश्रा, नियम का पालन करते हुए आसमान से ऊपर हुए & सुषमा स्वराज सेकुलरिज्म के चक्कर में पाताल से भी नीचे चली गई.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सचिन गुप्ता ने लिखा, "में आपको अनफॉलो कर रहा हूँ, क्योंकि आपने बिना किसी प्रारंभिक जांच के पासपोर्ट अधिकारी को केवल इस आधार पर दोषी माना कि शिकायतकर्ता मुसलमान है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक ओर जहां सुषमा को ट्विटर पर अनफॉलो करने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं कुछ लोग उनके कामों की याद दिला रहे हैं.
संजय कुमार ने लिखा, "बतौर विदेश मंत्री सुषमा जी का काम सराहनीय रहा है' हमें ये नहीं भूलना चाहिये ?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. फ़ेसबुक पर उनके पेज से जहां क़रीब तीस लाख लोग जुड़े हैं वहूीं ट्विटर पर उन्हें लगभग एक करोड़ 18 लाख लोग फॉलो करते हैं.
सुषमा स्वराज ट्विटर के ज़रिए आम लोगों की दिक्कतें सुलझाने के लिए भी जानी जाती हैं. बहुत से लोग सुषमा को टैग करते हुए अपनी परेशानियों के बारे में लिखते हैं और वो अक्सर कार्रवाई भी करती हैं.
तन्वी सेठ ने जब सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया तो उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इमेज स्रोत, @MEAIndia
फ़ेसबुक पर सुषमा स्वराज के पेज को नकारात्मक रेटिंग दी जा रही है जिसकी वजह से उनके पेज की रेटिंग तेज़ी से गिर रही है. इस विवाद के बाद बीस हज़ार से अधिक लोगों ने उनके पेज को नकारात्मक रेटिंग दी है. वहीं कुछ लोग उन्हें सकारात्मक रेटिंग भी दे रहे हैं.
पृथक बातोही ने सुषमा को नकारात्मक रेटिंग देते हुए लिखा, "क्योंकि मैं विकास मिश्र का समर्थन करता हूं."
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 1
वहीं अनन्य अविनाश ने फ़ेसबुक पर लिखा कि सुषमा इस्लामिक तुष्टीकरण की पराकाष्ठा कर रही हैं.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 2
सुषमा को पांच स्टार देते हुए हिना ख़ान ने लिखा, "हमारे समय की एक अच्छी राजनेता जो ग़लत पार्टी में फंसी हैं."
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त, 3
इस पूरे विवाद के बीच तन्वी सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है.

इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












