पासपोर्ट का रंग क्यों बदलने वाला है?

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल में पासपोर्ट जारी करने के नियम में कई बदलाव किए जिसमें पासपोर्ट का रंग बदलना भी शामिल है.

अभी तक केवल एक ही तरह के पासपोर्ट दिए जाते थे जिनका रंग गाढ़ा नीला होता था लेकिन अब कुछ लोगों के पासपोर्ट की जैकेट नारंगी रंग की हो जाएगी.

किन्हें मिलेगा नारंगी पासपोर्ट?

पासपोर्ट का रंग ईसीआर (ECR) स्टेटस पर निर्भर करेगा. ईसीआर स्टेटस वाले पासपोर्ट का रंग नारंगी होगा, जबकि ईसीएनआर (ECNR) स्टेटस वाले लोगों को नीले रंग का ही पासपोर्ट दिया जाएगा.

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या है ईसीआर स्टेटस?

एमिग्रेशन एक्ट 1983 के कई लोगों को दूसरे देश में जाने के लिए एमिग्रेशन क्लीयरेंस लेनी पड़ती है.

इसका मतलब यह है अभी दो तरह के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं - ईसीआर यानि जिस पासपोर्ट में एमिग्रेशन चेक की ज़रूरत होती है और ईसीएनआर यानि कि वो पासपोर्ट जिसमें एमिग्रेशन चेक की ज़रूरत नहीं होती है.

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

कानून के हिसाब से एमिग्रेशन का मतलब होता है कि आप भारत छोड़कर किसी एक चुनिंदा देश में रोज़गार के मकसद से जा रहे हैं.

इन देशों में अफ़ग़ानिस्तान, बहरीन, ब्रुनई, कुवैत, इंडोनेशिया, जॉर्डन, लेबनान, लीबिया, मलेशिया, ओमान, क़तर, सूडान, सऊदी अरब, सीरिया, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात.

नियम के मुताबिक ऐसी 14 कैटेगरी हैं जिसके अंतर्गत आने वाले लोग ईसीएनआर पासपोर्ट के लिए योग्य होते हैं जैसे कि वो लोग जिनकी उम्र 18 साल के कम या 50 साल से अधिक हो.

वो लोग जिन्होंने 10वीं या उससे अधिक तक की पढ़ाई की है, वो भी इसी कैटेगरी में आते हैं.

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

ईसीआर कैटेगरी लाने के पीछे सरकार का मकसद कम पढ़े लिखे, अकुशल और आर्थिक-समाजिक रूप से कमज़ोर लोगों की मदद करना हैं ताकि उन्हें दूसरे देशों में और वहां के कानून से परेशानी न हो.

कैसे अंकित होता है ईसीआर?

जनवरी 2007 के बाद जो भी पासपोर्ट जारी किए जाते हैं, उनमें आखिरी पन्ने पर ईसीआर लिखा जाता है. ईसीएनआर के तहत आने वाले पासपोर्ट पर अलग से कुछ भी अंकित नहीं किया जाता है.

नए नियम के तहत ईसीआर के पासपोर्ट का रंग बदल कर नारंगी कर दिया जाएगा. इससे इमिग्रेशन चेक की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और दूसरे देशों में ऐसे लोगों को मदद मिल सकेगी.

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Office of RG/Twitter

हालांकि आलोचकों का कहना है कि नया पासपोर्ट भेदभाव को बढ़ावा दे सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस फैसले का विरोध किया है. राहुल ने लिखा, "भारतीय प्रवासियों के साथ दूसरे दर्जे के लोगों की तरह बर्ताव करना सही नहीं है. ये बीजेपी की भेदभाव करने की मानसिकता दर्शाता है"

और क्या बदलाव लाए जाएंगे?

विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि पासपोर्ट के आखिरी पन्ने पर अब माता-पिता या पति पत्नी का नाम और पता भी अंकित नहीं किया जाएगा.

लेकिन इससे एक समस्या यह हो सकती है कि आप अपने पासपोर्ट को पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)