'क्वांटिको' के एक एपिसोड के लिए प्रियंका ने मांगी माफी

इमेज स्रोत, FACEBOOK/priyankachopra/
अपने नए अमेरिकी टेलीविज़न शो 'क्वांटिको सीज़न 3' के एक दृश्य को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा विवादों में घिर गई हैं और उन्होंने अब इसके लिए माफी मांगी है.
'क्वांटिकों' के एक एपिसोड में अमरीका में एक आतंकी हमले के पीछे भारतीय राष्ट्रवादियों का हाथ दिखाया गया है. शो के इस एपिसोड में हमलावर की धार्मिक पहचान हिंदू के तौर पर की गई है.
इस दृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया और इस धाराविहिक में काम करने के लिए लोग प्रियंका चोपड़ा की आलोचना करने लगे.


इमेज स्रोत, FACEBOOK/priyankachopra/
विवाद बढ़ने पर प्रिंयका चोपड़ा ने इस मसले पर माफी मांगी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुझे बहुत दुख है और मैं माफी चाहती हूं कि क्वांटिको के हालिया एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची. ऐसा कोई ईरादा नहीं था... मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये नहीं बदल सकता."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एबीसी नेटवर्क ने मांगी माफ़ी
सीरियल के निर्माता एबीसी नेटवर्क ने भी 'क्वांटिको' में हिंदू चरमपंथ से जुड़े इस दृश्य के लिए माफी मांगी है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने कहा है, "इस एपिसोड को लेकर कई लोग भावुक हो गए हैं और वो उनके गुस्से के निशाने पर प्रियंका चोपड़ा हैं. जिन्होंने ना तो ये शो बनाया है, ना ही इसका स्क्रिप्ट लिखा है और ना ही इसका निर्देशन किया है."
हालांकि, इसके बाद भी प्रियंका की ट्रोलिंग रुकी नहीं है. प्रियंका के माफी वाले ट्वीट पर भी कुछ लोगों ने उन पर गुस्सा जाहिर किया है.
एक यूजर 'हिंदू अमरीकन्स' ने ट्वीट किया है, "इसके लिए माफी नहीं है. यह भावनाएं आहत होने की बात नहीं है. आपने शांतिपूर्ण भारतीयों, हिंदुओं और भारतीय-अमरीकियों को लेकर साफ तौर पर झूठ बोला है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विवादित दृश्य
ये विवादित दृश्य 'क्वाटिंको 3' के पांचवे एपिसोड का है. इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दृश्य में दिखाया गया है कि पाकिस्तान-भारत के बीच शांति वार्ता होने वाली है और इससे पहले न्यूयॉर्क में चरमपंथी परमाणु हमले की साजिश का पता चलता है.
प्रियंका इस सीरियल में एफ़बीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं. इस हमले की साजिश के आरोप में एक शख्स को पकड़ा जाता है और उनकी टीम के कुछ लोगों को शक होता है कि वो पाकिस्तानी है.
लेकिन, प्रियंका को उसके गले में रुद्राक्ष की माला मिलती है और वो कहती हैं, "ये पाकिस्तानी नहीं है. इसके गले में रुद्राक्ष की माला है. पाकिस्तानी मुसलमान रुद्राक्ष की माला नहीं पहन सकते. यह भारतीय राष्ट्रवादी है जो हमले के ज़रिए पाकिस्तान को फंसाने की कोशश कर रहा है."


इमेज स्रोत, Getty Images
इस वीडियो को भारत और हिंदुओं की छवि ख़राब करने वाला बताया जा रहा है. प्रियंका को इसके लिए ट्रोल किया गया था.
यूज़र 'सोनम महाजन' ने लिखा, "जो लोग अपनी जड़ों का सम्मान नहीं करते, नई जगहों पर उनकी सफलता भी बहुत छोटी होती है. वो दोनों जगहों से सम्मान खो देते हैं..."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
'डॉ. डेविड फ्रॉले' ने ट्वीट किया है, "एक झूठी कहानी के ज़रिए हिंदू आतंक का झूठ प्रियंका चोपड़ा की मदद से अमरीकी टेलिविजन पर पहुंचा. क्या कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस पाकिस्तान और इस्लाम को ऐसे धोखा देगी?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
'शत्रुघ्न सिन्हा' के फर्जी नाम से एक ट्विटर यूज़र ने इस क्लिप के साथ प्रियंका के विरोध में ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
कुछ ट्विटर यूज़र प्रियंका को ट्रोल किये जाने का विरोध कर रहे हैं.
एक यूज़र 'करण' ने लिखा है, "भारत प्रियंका चोपड़ा के लायक नहीं है. मेरे परिवार और मैंने पिछले हफ्ते एपिसोड देखा था और वो बहुत अच्छा था..."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
यूज़र 'आनंद पटेल' ने ट्वीट किया है, "भारतीयों का भारतीय राष्ट्रवादियों द्वारा हिंदू चरमपंथी साजिश दिखाने वाले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा के काम करने को लेकर आपत्ति जताना बेतुका है. यह काल्पनिक है और ये सच हो जरूरी नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
'क्वांटिको' के पहले दो सीज़न भी आ चुके हैं. यह प्रियंका का पहला अमरीकी शो है. इसके लिए उन्हें लगातार दो साल 'पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड' मिल चुका है. क्वांटिको के सीज़न तीन का नाम 'द ब्लड ऑफ़ रोमियो' है.
प्रियंका चोपड़ा को पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनके कपड़ों और रोहिंग्या मुसलमानों के बच्चों से मिलने को लेकर भी ट्रोल किया जा चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












