प्रियंका चोपड़ा ने मैगज़ीन कवर के लिए माफ़ी मांगी

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, Conde Nast Traveller

बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने ट्रैवलर मैगज़ीन के अपने उस कवर फोटो के लिए माफ़ी मांगी है जिसकी 'असंवेदनशील' बताकर आलोचना की जा रही है.

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के टॉप पर माइग्रेंट, रेफ्यूजी, आउटसाइडर और ट्रेवेलर शब्द लिखे हैं जिनमें से पहले तीन शब्दों को लाल लकीर से काटा गया है.

प्रियंका चोपड़ा और मैगज़ीन दोनों की इस तस्वीर के लिए आलोचना की गई क्योंकि कई लोगों ने इस ओर ध्यान खींचा कि कोई अपनी पसंद से रिफ्यूजी यानी शरणार्थी नहीं बनना चाहता है.

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, @savita_pawnday

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, @ranyamanivannan

सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस कवर फोटो के लिए प्रियंका चोपड़ा को आड़े हाथों लिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वे इसके लिए माफ़ी मांगती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)