You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: इस बजट में पकौड़े वालों को क्या मिला?
"अगर कोई आदमी आपके टीवी स्टूडियो के सामने पकौड़े बेचता है और शाम को 200 रुपये कमाकर जाता है, तो आप इसे रोजगार मानेंगे कि नहीं मानेंगे?"
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार और अर्थव्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर यही जवाब दिया था.
इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्ला और हंसी मज़ाक हुआ.
गुरुवार को पेश हुए बजट के बाद सोशल मीडिया में एक बार फिर पकौड़ों पर गर्मागर्म चर्चा हो रही है.
ट्विटर पर #पकौड़ा_बजट ट्रेंड कर रहा है.
चटखारे लगाकर थोक के भाव में चुटकुले और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
मुबश्शिर आलम ने पूछा है, "क्या इस बजट में भी पकौड़ा उद्योग के लिए अनुदान राशि नहीं दी गई? आखिर रोजगार के लिए सरकार कब गंभीर होगी?"
लोकेश ने एक मजेदार तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "70 लाख रोजगार इस साल. #पकोड़ा_बजट."
सूरज कुमार गुप्ता ने बजट के बाद अपना दर्द इस मीम के जरिए बयां किया.
एक सोशल मीडिया यूज़र ने फ़िल्म 'वेलकम' के एक सीन का सहारा लिया और मिडिल क्लास की निराशा समझाने की कोशिश की.
@Diggi840 नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "कॉर्पोरेट टैक्स रेट 25% घटा दिया गया. सांसदों की सैलरी दोगुनी हो गई. अब मिडिल क्लास पकौड़े तले."
ख़ैर, ये तो रही हंसी-मज़ाक की हल्की-फुल्की बातें. लेकिन असल में पकौड़े बेचने वालों के लिए बजट में कुछ है क्या? अगर हां, तो क्या?
इस बारे में बीबीसी ने पर्सनल फ़ाइनेंस की जानकारी रखने वाले जाने-माने सीए डीके मिश्रा से बात की.
वो कहते हैं, "पकौड़े वालों की बात करें तो वे असंगठित क्षेत्र के कारगर माने जाएंगे और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बजट में अलग से कोई ऐलान नहीं किया गया है."
तो क्या पकौड़े वालों के बजट में कुछ है ही नहीं?
इस सवाल पर डीके मिश्रा ने कहा, "नहीं, ऐसा भी नहीं. आम तौर पर असंगठित क्षेत्र में करने वाले लोग गरीब तबके में आते हैं. इसलिए गरीबों के लिए जिन योजनाओं या सुविधाओं का एलान हुआ, उसका फ़ायदा इन्हें भी मिलेगा. मसलन, 10 करोड़ लोगों के लिए पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा."
उन्होंने कहा कि ग़रीब परिवारों को मुफ़्त गैस कनेक्शन, शौचालय और घर के लिए किए गए ऐलानों का फ़ायदा भी इन्हें मिलेगा.
इसके अलावा बटज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का फ़ंड बढाने की घोषणा की गई, इसका फ़ायदा भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को मिलना चाहिए.
लेकिन फिर रोजगार का क्या?
इसके जवाब में डीके मिश्रा कहते हैं, "रोज़गार तभी बढ़ेगा जब मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और आर्थिक वृद्धि दर बढ़ेगी. पिछले दो-तीन साल में कुछ ख़ास विदेशी निवेश नहीं हुआ है और अर्थव्यवस्था की धीमी रफ़्तार के पीछे भी ये एक बड़ी वजह है."
वो कहते हैं कि दो करोड़ नौकरियों का वादा बस एक राजनीतिक बयान बनकर रह गया. 'मेक इन इंडिया' बुरी तरह फ़्लॉप रहा और चीजें पुराने ढर्रे पर चलती रहीं. जब तक ये हालात नहीं बदलेंगे, रोजगार की उम्मीद करना बेमानी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)