You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'हनुमान के बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका वालों को डराया है'
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित दुनिया में सबसे ज़्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. ये उनके वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक है.
रोहित शर्मा की इस बेहतरीन पारी के बाद लोग सोशल मीडिया पर जहां उन्हें बधाई दे रही हैं, वहीं चुटकियां भी ले रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने रोहित की तारीफ़ में ट्वीट किया है, ''वाह रोहित वाह! दूसरे सौ के लिए 35 गेंदें. तुम पर गर्व है.''
एक यूज़र आकाश ने ट्वीट किया है, ''रोहित शर्मा को लक्ष्मी चिट फंड का ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए. एक का डबल करता है...''
एक अन्य यूज़र अभिषेक विमल ने कहा है, ''एक बार शुरू हो जाएं तो रोहित शर्मा को रोकने का कोई तरीका नहीं. अविश्वसनीय.''
यूज़र सर रविंद्र जडेजा का ट्वीट है, ''रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने श्रीलंका वालों को डराया है. पहले हनुमान थे.''
एक और यूज़र तुषार उगाले का ट्वीट है, ''सचिन तेंदुलकर के 99 को 100 में बदलने से कम समय में 100 को 200 में बदल दिया.''
रोहित शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा है, ''रोहित शर्मा रॉयल एनफ़ील्ड के जैसे हैं. उनके इंजन को गर्म होने में समय लगता है, लेकिन जब वह गर्म हो जाता है तो उसे रोका नहीं जा सकता.''
आज रोहित शर्मा की शादी की सालगिरह भी है और लोगों ने इससे जोड़कर भी ट्वीट किए हैं.
एक यूज़र ओल्ड मॉन्क ने ट्वीट किया है, ''पारंपरिक पत्नियां: आज सालगिरह है, मिठाई, केक और गुब्बारे खरीदे. रोहित शर्मा की पत्नी: आज हमारी सालगिरह है, एक और दोहरा शतक लगाओ.''
यूज़र ट्रॉलीवुड ने ट्वीट किया है, ''जिन्होंने पिछले मैच में रोहित शर्मा को ट्रोल किया.. अब...''
बेयर्ड गाई यूज़र ने लिखा है, ''रोहित का 100 से 200 बनाने में लिया गया वक्त उस समय से कम है जिसमें बोला जाता है, 'निवेश बाज़ार जोख़िम का विषय है कृपया निवेश से पहले सभी दस्तावेज़ सावधानी से पढ़ें.''
रोहित ने 151 गेदों में दोहरा शतक पूरा किया है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच मोहाली में खेला जा रहा है.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. वहीं अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे श्रेयश अय्यर ने भी तेज़ पारी खेलते हुए 70 गेंदों में 88 रन बनाए.
दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी निभाई. इसके अलावा शिखर धवन ने भी 68 रनों की ख़ूबसूरत पारी खेली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)