सोशल: जब एक ट्वीट की वजह से ट्रोल हुए सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Getty Images
कानपुर में रविवार को हुए वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने सिरीज़ 2-1 से जीत ली है. इसके बाद से टीम को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
टीम को मिल रही बधाइयों के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट पर उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे.
दरअसल, सोमवार सुबह सचिन तेंदुलकर ने अपने हैंडल @sachin_rt से ट्वीट किया, "रोहित शर्मा और विराट कोहली की बैटिंग शानदार रही. ऐसा लग रहा है कि मुक़ाबला बेहद कड़ा होगा. उम्मीद है हम बेहतर कर सकते हैं."

इमेज स्रोत, Twitter
इस ट्वीट के बाद लोगों ने सचिन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कहीं.
हैंडल @Pranav_Dangi ने लिखा, "पीके हैं क्या?"

इमेज स्रोत, Twitter
@anurag_gupta2 नाम के हैंडल ने लिखा, "हाइलाइट चल रही है."
@13nitish नाम के ट्विटर यूजर ने सचिन को सेटटॉप बॉक्स बदलवाने की सलाह तक दे दी. उन्होंने लिखा, "अपना सेट टॉप बॉक्स बदल लीजिए."

इमेज स्रोत, Twitter
@SurajitTweet हैंडल ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि आप रीप्ले देख रहे हैं. हम पहले ही जीत चुके हैं."

इमेज स्रोत, Tweet
इसके साथ ही बहुत से लोगों ने सचिन की तारीफ़ में भी ट्वीट किए.
@isridharbabu ने लिखा, "मैं विराट कोहली में आप को देखता हूं. जब आप आउट होते थे तो मैं चैनल बदल देता था. आज भी ऐसा मैं विराट के आउट होने पर करता हूं."

इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि, आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद ही ट्वीट करके बधाई दी थी.
मैच के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक थ्रिलिंग गेम का बेहतरीन अंत. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युज़ुवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसा प्रदर्शन जारी रखो. टी20 सिरीज़ के लिए मेरी शुभकामनाएं."

इमेज स्रोत, Twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












