सोशल: क्या पंड्या को चौथे नंबर पर भेजना ग़लती थी?

धोनी, विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बेंगलुरु वनडे हारने के साथ लगातार दस वनडे जीतों का रिकॉर्ड बनाने का मौक़ा भी भारतीय क्रिकेट टीम के हाथ से फिसल गया.

मैच ख़त्म होने के बाद ट्विटर पर 'धोनी' टॉप ट्रेंड बन गया और लोग यह सवाल उठाने लगे कि क्या हार्दिक पंड्या को चौथे और महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर भेजकर कप्तान विराट कोहली ने ग़लती की?

दरअसल, 335 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम शानदार तरीके से कर रही थी, लेकिन आख़िरी पांच ओवरों में तेज़ी से रन बनाने के दबाव में विकेट जल्दी जल्दी गिर गए और भारत हार गया.

हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पंड्या

46वें ओवर में जब धोनी क्रीज़ पर आए तो जीत के लिए 26 गेंदों में 49 रनों की ज़रूरत थी. यह एक मुश्किल लक्ष्य था.

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि आते ही आतिशी शॉट लगाकर रन बटोरना धोनी के लिए आसान नहीं था. अगर धोनी चौथे और पंड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आते तो कुछ हो सकता था.

क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने लिखा, "बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव अच्छा प्रयोग था. लेकिन इसका ये भी मतलब था कि धोनी ग़लत क्रम पर खिसक गए. इस बारे में सोचना चाहिए."

हर्षा भोगले का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter/@bhogleharsha

आश्ना ने लिखा, "आप धोनी को तब भेज रहे हैं जब बहुत कम ओवर बचे हैं और आप चाहते हैं कि वो आपको हारा हुआ मैच जिता दें? सच में!"

ट्विटर स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Twitter/@Tashan_ashna

मोहित ठक्कर ने लिखा, "धोनी को हमेशा चार या पांच नंबर पर उतरना चाहिए. वह एक बार संन्यास ले लें तो आप प्रयोग कर सकते हैं पर अभी उस क्रम पर वही बेस्ट हैं."

ट्विटर स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Twitter/@mitpopat

सुमित सिंह ने लिखा, "ये हार इसलिए हुई क्योंकि पहले रोहित रन आउट हो गए और दूसरे, धोनी को 11वें नंबर पर क्यों नहीं बैटिंग करवाते?"

ट्विटर स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Twitter/Sksingh_23

सतीश्वरन जी ने लिखा, "पंड्या चौथे नंबर के बल्लेबाज़ नहीं हैं. धोनी सातवें नंबर के बल्लेबाज़ नहीं हैं."

ट्विटर स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Twitter/@SathishwaranG

अश्विन गौर ने लिखा, "आप धोनी से सारी ज़िंदगी उम्मीद नहीं लगा सकते. अगर आप चाहते हैं कि वो अच्छा करें तो उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने भेजना चाहिए. आप मध्यक्रम को दोष दे सकते हैं."

ट्विटर स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Twitter/@Ashwin_Gour

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दी थी. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद पिछले मैच की तरह हार्दिक पंड्या को चौथे नंबर पर भेज दिया गया.

पंड्या ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों में 41 रन बनाए लेकिन वह छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री के पास लपक लिए गए. उस समय भारत को लंबी साझेदारी की ज़रूरत थी.

हालांकि केदार जाधव (67 रन) का मनीष पांडेय (33 रन) ने अच्छा साथ निभाया, लेकिन दोनों क्रमश: 46वें और 47वें ओवर में आउट हो गए.

इसके बाद लक्ष्य तक पहुंचने के लिए धोनी को आते ही लंबे शॉट लगाने थे. उन्होंने एक छक्का भी लगाया लेकिन रिचर्डसन की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके स्टंप पर जा लगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)