रोहित शर्मा का कारनामा पर हार गई टीम इंडिया

इमेज स्रोत, Reuters
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सिरीज़ के चौथे वनडे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया है.
जीत के लिए 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में आठ विकेट पर 313 रन ही बना सकी.
लगातार तीन वनडे गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को भारत के ख़िलाफ़ जीत का स्वाद का चखा.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से विराट कोहली लगातार 10 वनडे में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड नहीं बना सके.
भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 53 और रोहित शर्मा ने 65 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़िंच और वॉर्नर की तूफ़ानी साझेदारी
इसके साथ ही वे इंटरनेशनल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
केदार जाधव ने 69 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज़ विकेट पर टिक नहीं पाए.
इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फ़िंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी निभाई.
एरॉन फिंच ने 96 गेंद पर 94 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 119 गेंद पर 124 रन ठोके.
भारत की ओर से उमेश यादव ने 10 ओवर में 71 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












