सोशल: शर्टलेस तस्वीरों में छाए 'माचो मैन' रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन

इमेज स्रोत, AFP
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन चाहे जो करें, इंटरनेट पर छा जाते हैं. इस बार वो अपनी शर्टलेस तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं.
पुतिन इन दिनों साइबेरिया के जंगलों में छुट्टियां मना रहे हैं और उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.

इमेज स्रोत, AFP
तस्वीरों में वह पहाड़ी झीलों के ठंडे पानी तैरते और मछली पकड़ते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं भयंकर ठंड वाले इस इलाके में वह शर्टलेस नज़र आ रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति को राफ्टिंग और डाइविंग करते भी देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
एक तस्वीर में वह रक्षामंत्री सर्गेई शोएगु के साथ जंगल में बैठकर गुफ्तगू करते नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
रूसी मीडिया में भी उनकी ये तस्वीरें और वीडियो फुटेज की चर्चा है. वहां की मीडिया में इस बात पर जोर देकर बताया जा रहा है कि 67 साल की उम्र में भी वो कितने फिट हैं.

इमेज स्रोत, AFP
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पुतिन ऐसी दुर्गम जगहों पर छुट्टियां मनाने इसलिए जाते हैं ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि वह पूरी तरह फिट और टफ़ हैं.
सोशल मीडिया पर भी लोग इन तस्वीरों को लेकर खासे उत्साहित हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,''हर बीतते दिन पुतिन नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा,'जरूर पुतिन कोई बढ़िया सनक्रीन इस्तेमाल करते होंगे. क्योंकि वो हमेशा शर्टलेस होने के बावजूद बर्फ जैसे सफेद दिखते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












