सोशल: क्रिकेट में हार से मायूस भारतीयों को हॉकी और बैडमिंटन से खुशी

इमेज स्रोत, PA
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल का इंतज़ार भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोग बेसब्री से कर रहे थे. आख़िर वो 'मौका' आ ही गया था.
पाकिस्तानी टीम ने 338 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा.
हालांकि उम्मीदों के उलट रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही आउट हो गए.
इसके बाद केदार जाधव भी आउट हो गए और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर देखी जाने लगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा.
पहले तो फ़ेसबुक और सोशल मीडिया पर चुटकुलों और जश्न का माहौल था लेकिन भारतीय टीम के विकेट धड़ाधड़ गिरते ही वहां भी मायूसी छा गई.

इमेज स्रोत, Twitter
इससे पहले भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया सुपर सिरीज़ टाइटल का खिताब जीत लिया था.
इसके साथ ही वह इस टाइटल को जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए थे.
कुछ देर बाद ख़बर आई की हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमी फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया है.
अब क्रिकेट से निराश भारतीयों ने बैडमिंटन और हॉकी रुख किया. लोगों ने हॉकी और बैडमिंटन को लेकर फ़ेसबुक पोस्ट और ट्वीट करना शुरू कर दिया.

इमेज स्रोत, Twitter
कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगट ने ट्वीट कर कहा कि अग़र आप भारतीय क्रिकेट से निराश हैं तो हॉकी देखिए.
दिव्यांश ने लिखा, "भारत ने आज हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमी फ़ाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया है... कुछ तो है खुश होने के लिए."
गौरी ने एक मीम शेयर किया जिसमें एक बच्चा अपनी बैट को छीलकर हॉकी स्टिक बना रहा है.
पोस्ट में कहा गया है, "आखिर हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है."
अंकिता ने कहा, "इस बीच, इंडियन हॉकी टीम को थैंक्स. मैंने कहा था, क्रिकेट ओवररेटेड है."

इमेज स्रोत, Twitter
दीपक ने चुटकी ली, "जो सोचा था वही हुआ. भारत ने पाकिस्तान को एकतरफ़ा मैच में हराया."
दिव्या ने लिखा, "जेंटलमेन और जेंटलमेन्स गेम ने निराश किया. लेकिन हमारी हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया."

इमेज स्रोत, Twitter
आनंद गुप्ता ने कहा, "कौन कोहली? क्या क्रिकेट? हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है."
अभिषेक पांडेय ने लिखा, "हमने अपने राष्ट्रीय खेल में विरोधी टीम को हरा दिया है. अब वक़्त आ गया है कि हम हॉकी के खिलाड़ियों को भी क्रिकेटरों जितना सम्मान दें."

इमेज स्रोत, Twitter
प्रज्ञा ने फ़ेसबुक पर लिखा, "हॉकी को इतना भी ना गिराओ कि क्रिकेट की हार पे उसकी जीत की जश्न मनाना याद आये."
आख़िर भारतीय टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली.












