सोशल: ट्रोलर के पाकिस्तानी बुलाने पर गौहर ख़ान बिफरीं

गौहर खान

इमेज स्रोत, INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, गौहर खान

मॉडल एवं अभिनेत्री गौहर खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के नाम पर ट्रोल करने वाले एक शख्स को करारा जवाब दिया.

गौहर ख़ान के जवाब के बाद अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी गौहर का समर्थन किया.

इंस्टाग्राम

इमेज स्रोत, Instagram/gauaharkhan

इंस्टाग्राम पर एक शख्स रोहित राज ने गौहर ख़ान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा, "अफसोस की बात है कल आपकी टीम मैच हार गई. कोई नहीं. नेक्स्ट बार मिलेगा मौका-मौका :)"

ये इंस्टाग्राम यूजर रविवार को इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले का जिक्र कर रहे थे जिसमें भारत की जीत हुई है.

गौहर ख़ान ने इसका जवाब देते हुए कहा, "रोहित राज, मेरा मुल्क तो भारत है, मुझे लगता है कि आप किसी अन्य ग्रह से हैं. मैं सभी देशों को प्यार करती हूं और सभी धर्मों की इज्जत करते हैं, लेकिन आप जैसी छोटी सोच वाले लोग ये बात नहीं समझेंगे."

गौहर के इस जवाब के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनका समर्थन किया.

एक इंस्टाग्राम यूजर बिनाल ट्रोल करने वाले शख्स रोहित राज को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि क्या आप जानते हैं कि आपके जैसे लोगों की वजह से सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया से दूर रहती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)