सोशल: भारत-पाक मैच का रोमांच देख पलटीं पहलवान बबीता फोगाट

इमेज स्रोत, Twitter/Babita
ये इंडिया और पाकिस्तान का मैच ही हो सकता है, जब इसका विरोध करने वाले ही मैच का रोमांच बढ़ता देख थोड़ी ही देर में पलटी मार जाएं.
असल ज़िंदगी में पहलवानी करने वाली बबीता फोगट ने भारत-पाक मैच से पहले 3 जून को ट्वीट किया, ''एक बात बताओ. देश बड़ा है या मैच? #WalkoutFromPakMatch'' यानी पाक मैच का बहिष्कार.

इमेज स्रोत, Twitter
कैलेंडर में तारीख बदली. 4 जून को बर्मिंघम में भारत-पाक का मैच शुरू हुआ और बबीता 'इंडिया...इंडिया' करने लगीं.
बबीता ने रविवार को मैच शुरू होने से पहले ट्विटर पर लिखा, ''देश सर्वोपरि है लेकिन जब ऐसी परिस्थिति आ ही गई है तो पाकिस्तान को उसकी औकात बता ही देनी चाहिए.''

इमेज स्रोत, Twitter
बबीता अपने अगले ट्वीट्स में एक पक्के भारतीय क्रिकेट फैन के मूड में आ गई थीं. वो पाकिस्तानियों के टीवी को तोड़ने के एक चुटकुले और तस्वीर को पोस्ट करने के अलावा 'इंडिया... इंडिया' ट्वीट करती हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
बबीता के अलावा देशहित का हवाला देकर कुछ भारतीय न्यूज़ चैनलों ने रविवार को दिनभर इंडो-पाक मैच को रिपोर्ट न करने की रिपोर्टिंग की.
लोगों ने पूछा- रेसलिंग मैच पाक से होता, तब?
रोहित सकुनिया ने बबीता से सवाल किया, ''पाकिस्तानी रेसलर से ओलंपिक का फाइनल होता तो आप छोड़कर आ जाती?''
अंजलि कहती हैं, ''कुछ चुनिंदा लोग ही भारत-पाक मैच का बायकॉट कर रहे हैं. बाकी का मुल्क टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहा है.''

इमेज स्रोत, Twitter
अभिषेक कहते हैं, ''सबकी अपनी राय है. हमें बस मैच इंजॉय करना चाहिए.''
देबी प्रसाद शर्मा ने लिखा- अपने करियर पर ध्यान दो. दंगल के बाद कुछ ज्यादा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हो.''
बबीता के इंडिया-इंडिया चियर करने पर संजय कुमार ने लिखा- अभी तो आप मैच का विरोध कर रही थीं और अब इंडिया को चियर कर रही हैं.
फोगाट सिस्टर्स पर बनी थी फिल्म दंगल

इमेज स्रोत, Getty Images
बबीता पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बिटिया हैं. बबीता की बड़ी बहन गीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए रेसलिंग का पहला गोल्ड मेडल जीता था. इन्ही खेलों में बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था.
गीता 2016 समर ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं. बबीता ने भी 2014 कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.
महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों पर ही आमिर खान की फिल्म दंगल बनी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













