सोशल: जस्टिन ट्रूडो और इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात इंटरनेट पर छाई

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Getty Images

इटली के सिसली द्वीप में जी-7 शिखर सम्मेलन हो रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांस के नए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. वहां इन दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Getty Images

जाहिर है, सबकी निगाहें इन युवा और लोकप्रिय नेताओं पर टिकीं थी. सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें छाई हुई हैं और लोग बड़े उत्साह से इन्हें शेयर कर रहे हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा तस्वीरें और पोस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Getty Images

जस्टिन ट्रूडो ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. उन्होंने लिखा,''मैक्रों से पहली बार मिलकर बातें कर रहा हूं. हम सुरक्षा, जलवायु और नौकरियों के बारे में बात कर रहे हैं. आगे और चर्चा की उम्मीद करता हूं.''

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Twitter

मैक्रों ने भी अपनी और ट्रूडो की फोटो ट्वीट की और लिखा,''हमने आपसी मूल्यों, आतंकवाद से सम्बन्धित मुद्दों, जलवायु और आर्थिक सहयोग पर बात की.''

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Twitter

सुजेन ने लिखा,''ऐसे शख्स को ढूंढिए जो आपको उस तरह देखे जैसे मैक्रों ट्रूडो को देख रहे हैं.'' मेरी ने मज़ाकिया लहजे में लिखा,''यकीन नहीं होता कि ट्रूडो पहले ही मैक्रों को प्रपोज कर चुके हैं.''

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Twitter

एक दूसरे यूजर ने लिखा,''जस्टिन ट्रूडो किसी बैचलर जैसे लग रहे हैं और मैक्रों ने उन्हें एक पल के लिए चुरा लिया है.''

जस्टिन ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों, जी-7 समिट, फ्रांस, कनाडा

इमेज स्रोत, Twitter

इतने डैशिंग नेताओं के लिए लोगों की दीवानगी स्वाभाविक है. आपको कैसी लगी इनकी तस्वीरें?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)