ऐसा प्रधानमंत्री जिनकी दीवानी हैं महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस साल के अंत तक भारतीय दौरे पर आ सकते हैं. हाल ही में कनाडा में भारतीय राजदूत नियुक्त किए गए विकास स्वरूप ने ये उम्मीद जताई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहे विकास स्वरूप ने पिछले सप्ताह अपनी फ़ेयरवेल पार्टी में कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री इस साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं.
दरअसल जस्टिन ट्रूडो मौजूदा समय के सबसे चार्मिंग नेता के तौर पर देखे जाते हैं. 45 साल की उम्र में उनके व्यक्तित्व का जादू उनसे मशहूर शख़्सियतों को प्रभावित करता रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऊपर की तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल के साथ दिखाई दे रहे हैं.
मर्केल की आंखों को ज़रा गौर से देखिए तो आपको पता चलेगा कि जस्टिन का जादू बड़ों-बड़ों को अपना प्रशंसक बना लेता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले ही दिनों वे अमरीका के दौरे पर गए थे. नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पर उनके व्यक्तित्व का जादू दिखा.
इवांका ने ख़ास तौर पर जस्टिन की बगल वाली कुर्सी पर ही बैठना पसंद किया. जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे इलिएट ट्रूडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
लेकिन जस्टिन को राजनीति विरासत में नहीं मिली. उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया.
पहले कनाडा के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और उसके बाद दुनिया भर के लोगों पर भी उनका असर ज़ाहिर होने लगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
उनके पिता दो कार्यकाल में कुल मिलाकर 15 साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.
जस्टिन ट्रूडो के पिता का निधन साल 2000 में हुआ और उसके आठ साल बाद ट्रूडो ने राजनीति में कदम रखा और तेज़ी से अपनी जगह बनाते गए.
इस तस्वीर में मिशेल ओबामा के चेहरे का भाव दर्शाता है कि वे भी जस्टिन के व्यक्तित्व से प्रभावित हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
2000 में अपने पिता के निधन पर उन्होंने जो शोक संदेश पढ़ा था उसे इतना पसंद किया गया था कि कनाडा ब्रॉडकॉस्टिंग सर्विस के पास रोज़ाना सैकड़ों फ़ोन कॉल्स आते रहे थे उसके पुनर्प्रसारण के लिए.
ऊपर की तस्वीर में ब्रितानी शाही परिवार के सदस्यों प्रिंस विलियम और प्रिंसेज़ केट मिडल्टन के साथ जस्टिन ट्रूडो नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
वे दुनिया के इकलौते प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने हाथों में टैटू गुदवाया हुआ है. वे आम लोगों की तरह ही कनाडा की सड़कों पर पैदल देखे जा सकते हैं.
बिना किसी तामझाम के, बिना किसी सुरक्षा के कनाडा की बसों में सफ़र करते हैं. ऊपर की तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो ब्रिटिश अभिनेत्री एमा वॉटसन के साथ दिखाई दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये जस्टिन के व्यक्तित्व का मोहक अंदाज़ है कि युवा महिलाओं के साथ साथ बुज़ुर्गों को भी वो प्रभावित करने में कामयाब होते हैं.
ऊपर की तस्वीर में शेख़ हसीना के हाव-भाव से ये ज़ाहिर भी होता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
आम लोगों की आवाज़ का साथ देने के लिए जस्टिन किसी परेड में शामिल हो सकते हैं.
चाहे वो समलैंगिक लोगों की परेड ही क्यों न हो.

इमेज स्रोत, Getty Images
जस्टिन ने कॉलेज के दिनों में दोस्त सोफ़िया ग्रेगरी से 2005 में शादी की थी.
अब वो तीन बच्चों के पिता बन चुके हैं.
लिहाज़ा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का कोई मौक़ा भी नहीं गंवाते.

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं के साथ उठने-बैठने के साथ-साथ जस्टिन का एक ख़ास शगल ये है कि उन्हें बच्चों को खिलाने में बड़ा मज़ा आता है.
दरअसल मौजूदा समय में जस्टिन ट्रूडो का जादू कुछ ऐसा है जिसके आसपास दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आता.












