रीमा लागू: मां की मौत पर बॉलीवुड उदास

ऑडियो कैप्शन, उनके आने से पहले बॉलीवुड में मां के रोल्स की अलग छवि थी. रीमा लागू ने नई लकीर खींच दी थी.

वो बॉलीवुड की न केवल बेहतरीन एक्ट्रेस थीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन की सबसे मॉडर्न मम्मी भी. फिर स्क्रीन पर वो चाहे सलमान खान की मां हों या संजय दत्त की, काजोल की या फिर माधुरी दीक्षित की.

इसलिए उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड खासा उदास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है.

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

पीएमओ के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "रीमा लागू एक बहुआयामी अभिनेत्री थीं. उन्होंने फ़िल्म और टेलीविज़न की दुनिया पर गहरा असर छोड़ा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

लॉरेंस डिसूजा की आरज़ू में रीमा लागू के साथ काम कर चुके बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने उनकी मौत पर कहा, "रीमा लागू की मौत की खबर सुनकर उदास हूं. उनके साथ काम करने का अवसर मिला था. वे एक बेहतरी एक्ट्रेस और महिला थीं. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं."

रीमा लागू

इमेज स्रोत, TWITTER

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. उनके निधन से सिनेमा का बहुत नुकसान हुआ है. आप हमेशा हमारी सबसे फ़ेवरिट स्क्रीन मॉम रहेंगी."

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

महेश भट्ट ने लिखा, "हमने जल्द ही मिलने का वादा कर एक दूसरे को गुडबाई कहा था. हमें लगता है कि हमारे पास वक्त है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. अलविदा रीमा जी."

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

मेरे दो अनमोल रत्न में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने कहा, "रीमा लागू के निधन की खबर से दुख हुआ. दूसरे कलाकारों की तरह मुझे भी उनके बेटे का रोल करने का सौभाग्य मिला था."

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

लता मंगेशकर ने कहा, "गुणी अभिनेत्री रीमा लागू जी के निधन की खबर सुनके मुझे बहुत दुखा हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

रीमा लागू

इमेज स्रोत, Twitter

माधुरी दीक्षित ने कहा, "उदास हूं. ईश्वर रीमा लागू की आत्मा को शांति दे. वो याद आती रहेंगी. उनके परिवार के लिए सांत्वना."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)