You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'अभी मज़ाक उड़ा लो, बाद में कोहली की जय जय करोगे'
IPL-10 में ख़राब परफ़ॉर्मेंस से जूझे विराट कोहली टूर्नामेंट के आख़िरी मैच में फ़ैन्स को खुश कर गए.
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में रविवार को रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया.
दिल्ली के मुंडे और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट के आख़िरी मैच में हाफ सेंचुरी जड़ते हए 58 रन बनाए.
बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 161 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन बनाकर मैच हार गई. यानी बैंगलोर और दिल्ली अब दोनों टीमें ही आईपीएल से बाहर हैं.
आईपीएल शुरू होने से लेकर रविवार से पहले तक ज़्यादातर लोग कोहली के अच्छा न खेलने की आलोचना कर रहे थे. लेकिन कोहली के हाफ़ सेंचरी जड़ते ही मायूस फ़ैन्स ने उनकी तारीफ़ की झड़ी लगा दी.
'कोहली की जय जयकार करोगे'
छोटे ट्वीट करते हैं, ''अभी चाहे कोहली का जितना मजाक उड़ा लो. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में तो कोहली का ही जय-जयकार करना पड़ेगा.''
ट्विटर हैंडल 'प' से लिखा गया, ''डिविलयर्स और कोहली भी इस आईपीएल में बैट्समैन के इशांत शर्मा हैं. खेले तो बहुत पर रन नहीं बने इनसे.''
@coolfunnytshirt ने ट्वीट किया, ''मैच में जीतने के बाद विराट कोहली के लिए वर्ल्डकप जैसा महसूस हो रहा है. बैंगलोर की टीम इस सीज़न में बहुत ख़राब खेली.''
रामसा ने लिखा, ''वफ़ादारी की किताब में रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर का नाम लिखा जाना चाहिए. माल्या अब कर्ज़ चुका सकते हैं.''
@Ksurajk ने लिखा- कोहली के इतना मुस्कुराने को सिर्फ कटप्पा ही रोक सकते हैं.
@BeingFlicked कहते हैं, ''विराट की मुस्कान करोड़ों फ़ैंस को खुश कर गई. विराट को और..और खुश देखना चाहता हूं.''
स्वाति ने लिखा, ''अंत भला तो सब भला. कोहली की मुस्कान फ़ैन्स ने बहुत मिस की.''
ट्विटर पर @GappistanRadio ने लिखा,''कोहली ने टूर्नामेंट मुस्कान के साथ ख़त्म किया. बस यही मायने रखता है. कोहली की असली ड्यूटी तो जल्द इंग्लैंड में शुरू होगी.''
@coolfunnytshirt ने एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली के मौजूदा हाल पर तंज कसा. वो लिखते हैं, ''मैच में हारने के बाद ज़हीर खान बोले- बैट्स से छेड़खानी हुई थी. मदरबोर्ड बदला हुआ था. सौरभ आपको डेमो दिखाएगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)