स्पेस में जाने वाली तीसरी भारतीय महिला नहीं हैं शावना पांड्या

शावना पंड्या

इमेज स्रोत, FACEBOOK/SHAWNA PANDYA

भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक शावना पांड्या ने अपने अंतरिक्ष जाने की ख़बर को ग़लत बताया है.

उनके बारे में कई जगह ऐसी ख़बर चल रही है कि वे अंतरिक्ष पर जाने वाली तीसरी भारतीय महिला होंगी.

आख़िरकार उन्होंने ख़ुद फ़ेसबुक पर लिखा, ''मेरे अंतरिक्ष जाने की ख़बर ग़लत है.''

शावनी

इमेज स्रोत, FACEBOOK

जानिए शावना ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में क्या कहा:

  • आप लोगों की दुआएं और समर्थन के लिए शुक्रिया. बीते 24 घंटे में कई मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरव्यू मैं अपनी पढ़ाई और काम को लेकर कुछ बातें साफ कर देना चाहती हूं.
  • मेरे किसी मिशन पर जाने, फ्लाइट असाइनमेंट पर भेजे जाने को लेकर कोई नया ऐलान नहीं है. मैं फिलहाल पोसम और फ़ेनोम प्रोजेक्ट की सिटीज़न साइंटिस्ट हूं और न ही किसी मिशन पर मुझे जाना था.
  • मेरा काम नासा और कनाडा स्पेस एजेंसी से अलग है. कनाडा स्पेस एजेंसी में एस्ट्रोनॉट की सेलेक्शन प्रोसेस इस साल आख़िर में फ़ाइनल हो जाएगी. मैं सेलेक्शन का हिस्सा नहीं हूं. मैंने स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप की थी. लेकिन फ़िलहाल मैं इससे नहीं जुड़ी हूं.
  • मैं न्यूरोसर्जन भी नहीं हूं. मैंने कुछ वक्त न्यूरोसर्जरी की ट्रेनिंग की थी. हालांकि मेरा मेडिकल लाइसेंस जनरल प्रैक्टिस के लिए है.
  • मैं ओपेरा सिंगर भी नहीं हूं. एक बार स्टेज पर ओपेरा गाया था. वो अच्छा हुआ था और मैं इसे फिर करूंगी. जैसे एक बार बॉक्सिंग करने से कोई बॉक्सर नहीं बन जाता है. ठीक उसी तरह से एक बार ओपेरा गा देने से कोई सिंगर नहीं बन जाता है.
  • मैं आगे के वक्त में फ़िजिशियन, स्पीकर और सिटिजन साइंटिस्ट ऐस्ट्रोनॉट की तरह काम जारी रखूंगी.

पिछले कुछ दिनों में शावना पांड्या के बारे में कई मीडिया रिपोर्टें आई थीं जिनमें उन्हें ओपेरा सिंगर, न्यूरोसर्जन और अंतरिक्ष में जाने वाली महिला बताया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)