|
'जलवायु परिवर्तन और मलेरिया में संबंध' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन और मलेरिया के बीच गहरे संबंधों को स्थापित करने वाले और अधिक विवरण पेश किए हैं. शिकागों में अमरीकी साइंस कांग्रेस में शोधकर्ताओं ने कीनिया में किए गए एक ताज़ा अध्ययन का हवाला दिया. शोधकर्ताओं का कहना है कि तापमान में आधा डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी से पिछले 30 साल की अवधि में मलेरिया के मामलों में आठ गुना वृद्धि हुई है. हालाँकि इस अध्ययन को अभी प्रकाशित नहीं किया गया है लेकिन जो विवरण साइंस कांग्रेस में दिए गए हैं उससे इस बात को काफ़ी बल मिलता है कि तापमान में वृद्धि और मलेरिया बीच संबंध हैं. ये अध्ययन कीनिया के पश्चिमी हाइलैंड्स (पहाड़ी इलाक़ो) में किया गया है. आठ गुना वैज्ञानिकों ने पाया कि तापमान में आधे डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से लोगों के बीमार पड़ने की दर में आठ गुना इज़ाफ़ा हुआ. शोध से संकेत मिलते हैं कि पूर्वी और मध्य अफ़्रीक़ा के पहाड़ी इलाक़ों में बीमारी में तीव्र इज़ाफ़ा देखा जा सकता है. जो परंपरागत रुप से मच्छरों के पनपने की जगह माने जाते हैं. शोध करने वाले प्रोफ़ेसर मर्सिडस पॉस्कल का कहना है कि समस्या और गंभीर हो रही है क्योंकि बहुत से लोग मलेरिया से बचने के लिए इन इलाक़ों में चल गए हैं. उन्होंने कहा, "हमलोग इन सवालों से कीनिया के पश्चिमी पहाड़ी इलाक़ो में भी जूझ रहे हैं, जिसके बारे में हमलोगों के पास वर्ष 1970 से आँकड़े हैं." उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से बीमारियों में वृद्धि देखी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग्लोबल वार्मिंग को कम करके आंका गया'15 फ़रवरी, 2009 | विज्ञान जलवायु परिवर्तन पर अहम बैठक शुरू03 दिसंबर, 2007 | विज्ञान अब मच्छर ही निपटेंगे मलेरिया से20 मार्च, 2007 | विज्ञान मलेरिया से लड़ने के लिए फिर से डीडीटी15 सितंबर, 2006 | विज्ञान मलेरिया की दवा बनेगी असरदार02 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान मलेरिया पर स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट03 मई, 2005 | विज्ञान मलेरिया को लेकर वैज्ञानिकों की चेतावनी10 मार्च, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||