BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 मार्च, 2007 को 08:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब मच्छर ही निपटेंगे मलेरिया से
मच्छर
मलेरिया से हर साल दस लाख से अधिक लोगों की मौत होती है
अमरीका में वैज्ञानिकों ने मच्छर की एक ऐसी प्रजाति विकसित की है जिसमें मलेरिया से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता है और उन्हें उम्मीद है कि इससे इस बीमारी से निपटने में मदद मिलेगी.

ग़ौरतलब है कि मलेरिया से दुनिया भर में हर साल दस लाख से भी अधिक लोगों की मौत हो जाती है, जिसमें से अधिकतर अफ्रीकी देशों के होते हैं.

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इनमें से कई लोगों की ज़िंदगी आनुवांशिक रूप से विकसित मच्छरों से बचाई जा सकता है.

मलेरिया का परजीवी वायरस मादा मच्छरों के सहारे मनुष्य के शरीर तक पहुँचता है और हर साल लगभग तीस करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार बनते हैं.

मलेरिया विरोधी जीन

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन लोगों ने जो मच्छर की प्रजाति विकसित की है उसमें मलेरिया विरोधी जीन है और वे परजीवी के वाहक नहीं बन पाएँगे.

वैज्ञानिक ने मच्छरों को तैयार करने के बाद पिंजरे में छोड़ दिया था. उनका कहना है कि अभी यह परीक्षण करना बाक़ी है कि ये जंगल में ज़िंदा रह पाएंगे या नहीं. अगर ये हो गया तो बहुत बड़ी सफलता होगी.

वैज्ञनिक खुश इसलिए भी हैं क्योंकि ये सामान्य मच्छरों के मुक़ाबले मज़बूत और अधिक प्रजनन करने में सक्षम हैं.

इससे आशा जताई जा रही है कि एक दिन ये मलेरिया परजीवी ले जाने में सक्षम मच्छरों से संख्या में अधिक हो जाएंगे और उन पर भारी पड़ने लगेंगे.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है लेकिन शुरुआती अनुसंधान से इस बात की उम्मीद बनी है कि प्रयोगशाला में तैयार मच्छर के सहारे मलेरिया का नामोनिशान मिटाया जा सकेगा.

एड्सएड्स-मलेरिया में संबंध
वैज्ञानिकों का कहना है कि एचआईवी-एड्स और मलेरिया के बीच संबंध है.
मच्छरडीडीटी की वापसी
मलेरिया से निपटने के लिए तीस सालों बाद फिर से डीडीटी का उपयोग.
इससे जुड़ी ख़बरें
मलेरिया की दवा बनेगी असरदार
02 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>