BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 मार्च, 2005 को 01:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलेरिया को लेकर वैज्ञानिकों की चेतावनी
मच्छर
विशेषज्ञों का कहना है कि मलेरिया के कई मामले अस्पताल तक पहुँचते ही नहीं
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में मलेरिया के मामले विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की तुलना में बहुत अधिक होते हैं.

जैसा कि वे कह रहे हैं आंकड़ा डेढ़ गुना के क़रीब है और हर वर्ष कोई 50 करोड़ लोग मलेरिया से ग्रस्त हो जाते हैं.

दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम ने अपनी यह जानकारी नेचर पत्रिका में प्रकाशित की है.

उनके अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्लूएचओ) ने आंकड़े जुटाने के लिए अस्पताल से मिलने वाले आंकड़ों का इस्तेमाल किया है जबकि मलेरिया के बहुत से मरीज़ इलाज के लिए अस्पताल ही नहीं जाते.

इन वैज्ञानिकों ने दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशिया में मलेरिया की स्थिति को लेकर विशेष रुप से चिंता जताई है.

कीनिया, थाईलैंड और ब्रिटेन के विशेषज्ञों ने कहा है कि मलेरिया के सबसे घातक परजीवी प्लास्मोडियम फ़ाल्सिपेरम के प्रभाव को इस क्षेत्र में कम करके आंका गया है.

इस टीम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का एक नक्शा भी बनाया है. वे कहते हैं कि इससे डब्लूएचओ को सहायता मिलेगी कि वह वर्ष 2010 तक मलेरिया से होने वाली मौतों को आधा कर सके.

 यदि बीमारी के फ़ैलाव का पता न हो तो इससे निपटने के लिए आवश्यक पैसा जुटाने में भी कठिनाई हो सकती है ख़ासकर तब जब दवाएँ महंगी हों
प्रोफ़ेसर बॉब स्नो

प्रोफ़ेसर बॉब स्नो नैरोबी के कीनियन मेडिकल रिसर्च सेंटर में कार्यरत हैं और इस रिपोर्ट के सहलेखक हैं. वे कहते हैं, "आंकड़ों का सही होना बहुत महत्वपूर्ण है."

उनका कहना है कि यदि बीमारी के फ़ैलाव का पता न हो तो इससे निपटने के लिए आवश्यक पैसा जुटाने में भी कठिनाई हो सकती है ख़ासकर तब जब दवाएँ महंगी हों.

उल्लेखनीय है कि डब्लूएचओ के आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष दुनिया में मलेरिया के 30 करोड़ मामले होते हैं जिसमें से 90 प्रतिशत अफ़्रीका में होते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी का कहना है कि हर साल मलेरिया से 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>