|
इंटरनेट-टीवी एक करने की नई कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आप टेलीविज़न देखते हुए ईमेल भेजना चाहते हैं या शेयर ख़रीदना-बेचना चाहते हैं तो जल्दी ही आपकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है. कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल और इंटरनेट के बड़े खिलाड़ी याहू के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत दोनो कंपनियाँ मिलकर टीवी पर इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा देंगीं. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ एक 'वाइडगेट चैनल' विकसित करेंगे. इस चैनल में यह सुविधा होगी कि अगर आप टीवी देखते हुए ईमेल भेजना चाहें, शेयर ख़रीदना-बेचना चाहते हों या मौसम की जानकारी चाहते हों तो यह संभव हो सकेगा. पीसी ऑन टीवी नहीं लेकिन इंटेल चिप कंपनी के प्रमुख एरिक किम कहते हैं, "लेकिन यह टेलीविज़न पर कंप्यूटर यानी पीसी ऑन टीवी का दूसरा रुप नहीं है." उनका कहना है कि अब कुछ ऐसा विकसित करने की कोशिश की जा रही है जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ. वे कहते हैं, "इससे पहले इंटरनेट और टेलीविज़न को जोड़ने के प्रयास इसलिए विफल हो गए क्योंकि इंटरनेट टेलीविज़न का मुख्य उद्देश्य ही ख़त्म कर देता था, कार्यक्रम देखने का." याहू कंपनी के कनेक्टेड टीवी के प्रमुख पैट्रिक बैरी ने सैनफ़्रांसिस्को में 'वाइडगेट चैनल' का प्रदर्शन किया. इसमें टीवी के नीचे एक छोटी पट्टी दिखाई दे रही थी जिसमें मौसम, शेयर की क़ीमतों, समाचार, खेल और फ़ोटो वेबसाइट फ़्लिकर के लिंक दिखाई दे रहे थे. पैट्रिक कहते हैं कि अब यह सब देखने के लिए अपनी स्क्रीन की साइज़ के साथ समझौता करने की ज़रुरत नहीं है. वे कहते हैं, "पहले आइडिया यह था कि टीवी में एक ब्राउज़र रख दिया जाए जिससे कि दर्शक को लिखी हुई सामग्री देखने को मिलती थी और इससे टीवी के कार्यक्रम में बाधा पहुँचती थी." पैट्रिक बैरी का कहना है कि अब 'वाइडगेट चैनल' से टीवी देखने में कोई बाधा नहीं आती. ख़ासियतें
'वाइडगेट चैनल' की जो विशेषताएँ दिखाई गईं उसमें पिक्चर-इन-पिक्चर, वीडियो डाउनलोड और ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधाएँ मुख्य हैं. दावा किया गया है कि इसमें दर्शकों को इंटरनेट से चुनने के लिए लाखों चीज़ें मौजूद होंगीं. माना जा रहा है कि टीवी को इंटरनेट से जोड़ने से विज्ञापनों से होने वाली आय में भारी बढ़ोत्तरी होगी. वैसे भी यह भविष्यवाणी की जा चुकी है कि वर्ष 2012 तक इंटरनेट पर विज्ञापनों से होने वाली आय अख़बारों और टेलीविज़न से होने वाली आय से आगे निकल जाएगी. प्रबंधन कंपनी ग्रुप-एम के मुख्य कार्यकारी इर्विन गोटलिएब का कहना है कि 'वाइडगेट चैनल' से टीवी और इंटरनेट का अंतर कम हो जाएगा. उनका कहना है कि यह इंटरनेट को भी बड़ी संख्या में लोगों से जोड़ देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें टीवी विज्ञापनों की आवाज़ ऊँची क्यों!12 मई, 2008 | विज्ञान कई वेबसाइटें, एक ही आईडी!09 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान वाई-फ़ाई का नफ़ा-नुक़सान24 मई, 2007 | विज्ञान सौ डॉलर वाले लैपटॉप में इंटेल भी14 जुलाई, 2007 | विज्ञान टीवी और कंप्यूटर की 'लत' ख़तरनाक02 जून, 2006 | विज्ञान अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान जापान में मोबाइल फ़ोन पर टीवी शुरु01 अप्रैल, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||