|
जापान में मोबाइल फ़ोन पर टीवी शुरु | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के शहरों में लोग अब अपने मोबाइल फ़ोन पर डिजिटल टेलीविज़न का भी मज़ा ले सकेंगे. हालांकि ये दुनिया में पहली बार नहीं हो रहा है लेकिन पहली बार किसी भी देश में ये इतनी बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचेगा. चंकि ऐसे मोबाइल फ़ोन का उत्पादन सीमित संख्या में किया गया है इसलिए दुकानों पर मोबाइल नहीं मिल पा रहे हैं. इस समय जापान के नौ करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के पास मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने, ईमेल भेजने और बेवसाइट देखने की सुविधाएँ उपलब्ध हैं. इस नई सुविधाओं का पिछले कुछ महीनों से परीक्षण हो रहा था और इस समय मोबाइल पर टेलीविज़न कार्यक्रमों का प्रसारण मुफ़्त है और मोबाइल कंपनियाँ ये अनुमान लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इसमें ग्राहकों की रुचि कितनी है. निप्पन, फ़्यूजी और असाही टीवी कंपनियों ने मोबाइल कंपनियों के साथ अनुबंध किए हैं. एनटीटी नाम की मोबाइल कंपनी के प्रमुख मसाओ नाकामूरा का कहना है कि आम तौर पर जो टेलीविज़न कार्यक्रम प्रसारित होते हैं यदि वही मोबाइल पर आते रहे तो इसमें हमारी रुचि कम ही रहेगी. उनका कहना था, "लेकिन हम अपने आपको उस समय के लिए तैयार कर रहे हैं जब इस सेवा के लिए नए कार्यक्रमों का प्रसारण होगा." विक्रेताओं का कहना है कि इस तकनीक पर काम करने वाले मोबाइलों की बिक्री अच्छी रही है हालांकि उन्होंने कोई आंकड़ा अभी ज़ाहिर नहीं किया है. इस मोबाइल पर बैटरी चार्ज किए बिना लगातार तीन घंटे तक टेलीविज़न कार्यक्रम का मज़ा लिया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अब आ गया मोबाइल टीवी का दौर27 दिसंबर, 2005 | विज्ञान ख़ुद ब ख़ुद ग़ायब हो जाएगा एसएमएस13 दिसंबर, 2005 | विज्ञान ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान मोबाइल फ़ोन का लगातार बढ़ता बाज़ार21 जुलाई, 2005 | विज्ञान अब विमानों में भी बजेगा मोबाइल18 सितंबर, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||