|
मोबाइल फ़ोन का लगातार बढ़ता बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में मोबाइल फ़ोन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है, और विश्लेषकों के अनुसार इस साल क़रीब 78 करोड़ मोबाइल फ़ोन सेट बेचे जाएँगे. बाज़ार पर नज़र रखने वाली कंपनी गार्टनर के अनुसार वर्ष 2009 में 260 करोड़ मोबाइल फ़ोन काम कर रहे होंगे. अकेले उस साल एक अरब मोबाइल फ़ोन बेचे जाने की उम्मीद की जाती है. गार्टनर के विश्लेषक बेन वुड ने कहा, "मोबाइल फ़ोन सबसे सुलभ और लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बन जाएँगे." गार्टनर ने 62 देशों के बिक्री के आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया है. कंपनी के अनुसार अत्याधुनिक मोबाइल फ़ोन या स्मार्ट फ़ोन का बाज़ार सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है. इस साल पाँच करोड़ से ज़्यादा स्मार्ट फ़ोन बेचे जाने की उम्मीद की जाती है. गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा गार्टनर के अध्ययन के अनुसार आने वाले दिनों में मोबाइल फ़ोन के दाम गिरेंगे, लेकिन फ़ोन बनाने वाली कंपनियों का भविष्य सुनिश्चित नहीं दिखता. वुड ने कहा, "हर साल एक करोड़ से कम फ़ोन सेट बेचने वाली कंपनियों को निश्चय ही बाज़ार में टिके रहने के लिए काफ़ी कोशिशें करनी होंगी." गार्टनर के अध्ययन के अनुसार वर्ष 2009 में बेचे जाने एक अरब मोबाइल फ़ोन सेट में से एक तिहाई एशिया-प्रशांत के देशों में बिकेंगे. अनुमान है कि चार साल बाद मोबाइल फ़ोन की दृष्टि से भारत का बाज़ार चीन से बड़ा होगा. वर्ष 2009 में भारत में क़रीब 14 करोड़ मोबाइल फ़ोन बेचे जाने का अनुमान है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||