|
दक्षिण कोरिया की पहली अंतरिक्ष यात्री | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसकी पहली अंतरिक्षयात्री एक महिला इंजीनियर होंगी. अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले एक रूसी यान से अंतरिक्ष यात्रा पर दक्षिण कोरिया की 29 वर्षीय यी-सो-यीन जाएंगी. इससे पहले नियमों का उल्लंघन करने पर रूसी अधिकारियों ने दक्षिण कोरिया के शुरुआती उम्मीदवार 31 वर्षीय को-सान को अस्वीकार कर दिया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "रूस की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस बदलाव के लिए इसलिए कहा था क्योंकि को-सान ने प्रशिक्षण केंद्र के नियमों को तोड़ दिया था." दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन के मामलों को दबा दिया था जिनमें केंद्र से पढ़ाई के सामान को हटाना भी शामिल था. एक बार तो को-सान ने एक प्रशिक्षण पुस्तिका वापस दक्षिण कोरिया भेज दी थी. बाद में उन्होंने कहा था कि ये गलती से हुआ. नियमों का उल्लंघन दक्षिण कोरिया के शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के ली-सांग-मोक ने बताया, "उन्होंने अपने रूसी सहकर्मी से एक ऐसी पुस्तक ली जो उनके पढ़ने के लिए नहीं थी."
ली कहते हैं, "रूस ने नियमों का पालन करने की महत्ता पर ज़ोर दिया क्योंकि अंतरिक्ष में एक छोटी सी ग़लती बहुत ख़राब परिणामों को जन्म दे सकती है." इस पद के लिए 36 हज़ार अन्य उम्मीदवारों को पछाड़ने वाले को-सान पिछले साल से रूस में प्रशिक्षण ले रहे थे. अब वे सहायक अंतरिक्ष यात्री के रूप में काम करेंगे जबकि यी-सो-यीन दो अन्य रूसी अंतरिक्षयात्रियों के साथ अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेंगी. यी-सो-यीन वहाँ सात-आठ दिन रहकर वैज्ञानिक प्रयोगों की श्रृंखला का संचालन करेंगी. यह मिशन दक्षिण कोरिया को अंतरिक्ष में यात्री भेजने वाला छठा एशियाई देश बना देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप ने अंतरिक्ष में सबसे बड़ा यान भेजा09 मार्च, 2008 | विज्ञान भारत से इसराइली उपग्रह का प्रक्षेपण21 जनवरी, 2008 | विज्ञान अंतरिक्ष यान एंडेवर की सुरक्षित वापसी21 अगस्त, 2007 | विज्ञान एंडेवर अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना09 अगस्त, 2007 | विज्ञान मंगल ग्रह के लिए अंतरिक्ष यान रवाना04 अगस्त, 2007 | विज्ञान सुनीता ने लगाई अंतरिक्ष में लंबी दौड़17 अप्रैल, 2007 | विज्ञान इसरो के यान का सफल परीक्षण22 जनवरी, 2007 | विज्ञान डिस्कवरी ने उड़ान भरी10 दिसंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||