BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 अगस्त, 2007 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंगल ग्रह के लिए अंतरिक्ष यान रवाना
यान
अंतरिक्ष यान फ़्लोरिडा से छोड़ा गया
अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की यात्रा के लिए एक अंतरिक्ष यान रवाना किया है. ये यान मंगल ग्रह पर पूर्व या वर्तमान में जीवन होने की संभावनाएँ ढूँढेगा.

यान नौ महीनों तक अंतरिक्ष में रहेगा.

फ़िनिक्स नाम का ये यान फ़्लोरिडा से स्थानीय समयानुसार पाँच बजकर 26 मिनट पर रवाना हुआ.

अगर सब कुछ योजना अनुसार रहा तो ये यान मंगल ग्रह पर मई 2008 में पहुँच जाएगा.

पहले ये यान शुक्रवार को भेजा जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे शनिवार को छोड़ा गया.

अहम योजना

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी चाहती है कि फ़िनिक्स समतल मैदान पर उतरे.
इस पूरे अभियान का मकसद ये पता लगाना है कि क्या वहाँ जीवाणु ज़िंदा रह सकते हैं.

इससे पहले नासा ने दो रॉबोट भेजे थे जो लगातार घूमते रहे थे लेकिन फ़िनिक्स मंगल ग्रह पर टिका रहेगा.

ये तीन महीने तक वहाँ वैज्ञानिक जानकारी जुटाएगा.

42 करोड़ डॉलर की लागत वाले इस अभियान का नाम फ़िनिक्स इसलिए रखा गया है क्योंकि मंगल पर भेजने के पहले के दोनों अभियान विफल रहे थे.

फ़िनिक्स के लिए बनाए गए उपकरण दरअसल मार्स पोलर लैंडर के लिए बनाए गए थे लेकिन 1999 में मंगल ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश करते समय ये खो गया था.

हाल ही में अमरीका के वैज्ञानिकों ने कहा था कि नए आँकड़ों के अनुसार मंगल ग्रह के कम से कम आधे हिस्से में बर्फ़ ही बर्फ़ हो सकती है.

ये आँकड़े फ़िनिक्स मार्स मिशन के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
गूगल और नासा ने जोड़े तार
19 दिसंबर, 2006 | विज्ञान
'मंगल की सतह पर बहा पानी'
07 दिसंबर, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>