BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 दिसंबर, 2006 को 02:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिस्कवरी ने उड़ान भरी
डिस्कवरी
केप कैनेवरल केंद्र से चार साल में पहली बार रात को किसी अंतरिक्ष यान ने उड़ान भरी
अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने अमरीका के केप कैनेवरल केंद्र से उड़ान भरी है. डिस्कवरी के सात अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स फ़्लाईट विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हैं.

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम के तहत चार साल में पहली बार रात के समय किसी अंतरिक्ष यान ने उड़ान भरी है.

इससे दो दिन पहले पहले अंतरिक्ष यान डिस्कवरी का प्रक्षेपण ख़राब मौसम के कारण टाल दिया गया था.

अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली सुनीता भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं.

इससे पहले भारतीय मूल की कल्पना चावला कोलंबिया यान से अंतरिक्ष यात्रा पर गईं थी. वर्ष 2003 में कोलंबिया यान की वापसी के दौरान तकनीकी ख़राबी के कारण यान टुकड़-टुकड़े हो गया था और कल्पना चावला सहित सातों अंतरिक्ष यात्री मारे गए थे.

डिस्कवरी मिशन

डिस्कवरी अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की ओर बढ़ रहा है.

उड़ान भरने के बाद डिस्कवरी ने जल्द ही लगभग दस हज़ार पाँच सौ किलोमीटर की गति प्राप्त कर ली है और वह पृथ्वी के वायुमण्डल में आगे बढ़ रहा है.

डिस्कवरी में अंतरिक्ष यात्रियों का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में तारें इत्यादि को दोबारा लगाने का पेचीदा काम करना है. नासा ने अपने शटल कार्यक्रम के इतिहास में इस मिशन को सबसे पेचीदा बताया है.

सुनीता विलियम्स
डिस्कवरी के सात अंतरिक्ष यात्रियों में फ़्लाईट विशेषज्ञ के रूप में भारतीय मूल की सुनीता हैं

नासा के अनुसार 100 अरब डॉलर की लागत से बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर काम ख़त्म करने के लिए ऐसे 14 मिशन ज़रूरी होंगे.

डिस्कवरी में सात अंतरिक्ष यात्रियों को जब पृथ्वी पर इस मिशन से जुड़े दल ने बधाई दी तो वहाँ से जवाब आया - "यहाँ पर बहुत से मुस्कुराते चेहरे हैं."

डिस्कवरी के दल में पाँच पुरुष और दो महिलाएँ हैं जिनमें भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी हैं.

सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स के साथ जो अन्य यात्री जा रहे हैं वो अपनी यात्रा 12 दिनों में पूरी कर वापस लौट आएँगे. लेकिन सुनीता डिस्कवरी से वापस नहीं आएँगीं क्योंकि वो कुछ समय अंतरिक्ष केंद्र में बताएँगीं.

सुनीता विलियम्स के पिता गुजरात में अहमदाबाद से हैं और उनके अंतरिक्ष में जाने पर अहमदाबाद में उनके रिश्तेदारों में काफ़ी उत्साह है.

सुनीता की पैदाइश अमरीका के ओहायो में 1965 में हुई थी. उनके पिता 1958 में अहमदाबाद से अमरीका जाकर बस गए थे.

सुनीता के पिता दीपक पांड्या और माँ बोनी पांड्या मैसाचुसेट्स राज्य के फ़ाल्मथ शहर में रहते हैं. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष विज्ञान का ख़ासा ज्ञान रखती हैं और रूस में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब नासा की टीम में सुनीता
14 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना
महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं
29 सितंबर, 2006 | विज्ञान
अटलांटिस का प्रक्षेपण टला
27 अगस्त, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>