|
अटलांटिस का प्रक्षेपण टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान अटलांटिस के रविवार को होने वाले प्रक्षेपण को एक दिन के लिए टाल दिया है. अब अटलांटिस सोमवार को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने प्रक्षेपण स्थल पर बिजली कड़कने की वजह से अंतरिक्ष यान अटलांटिस के प्रक्षेपण को टाल दिया. प्रक्षेपण स्थल के ऊपर बिजली कड़कने के कारण हुए संभावित नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसके अलावा एजेंसी मौसम को लेकर भी आश्वस्त होना चाहती है. अटलांटिस को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फिर से निर्माण कार्य शुरू करने के अभियान पर भेजा जाना है. गौरतलब है कि सौ अरब डॉलर की लागत से बनने वाले इस अंतरिक्ष स्टेशन को 2010 में अंतरिक्ष यानों के बेड़े की समय अवधि पूरा होने से पहले हर हाल में तैयार करना है. अटलांटिस में छह अंतरिक्ष यात्री वहाँ बिजली उत्पादन के लिए सौर पैनल लेकर जाएँगे और इसके स्थापित होने से स्टेशन की बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी. इससे अंतरिक्ष स्टेशन की तीन प्रयोगशालाओं के अलावा कुछ और हिस्सों को बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. वर्ष 2003 में कोलंबिया यान दुर्घटना के बाद नासा का अंतरिक्ष के लिए यह तीसरा अभियान है. | इससे जुड़ी ख़बरें नासा के नए मंगल अभियान की शुरुआत12 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा ने अगला अंतरिक्ष अभियान टाला12 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की सफल वापसी09 अगस्त, 2005 | विज्ञान 'डिस्कवरी की वापसी स्थगित'07 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की और मरम्मत की योजना04 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की मरम्मत पूरी03 अगस्त, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||