BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 जनवरी, 2007 को 12:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसरो के यान का सफल परीक्षण
अंतरिक्ष यान
इसरो का परीक्षण काफ़ी जटिल था
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का कहना है कि अंतरिक्ष यान के दोबारा पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने से जुड़ी तकनीक का उसने सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

ये अंतिरक्ष यान सोमवार को पृथ्वी के वायुमंडल में लौट आया और बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरा.

इसरो के अधिकारियों का कहना है कि ये परीक्षण सफल रहा है.

इस यान को तीन अन्य यानों समेत 10 जनवरी को श्रीहरिकोटा से रॉकेट के ज़रिए अंतरिक्ष में भेजा गया था.

यान को बंगाल की खाड़ी से निकालने की कोशिश में भारतीय तटरक्षक बल इसरो की मदद कर रहा है.

अंतरिक्ष यान का पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करना और फिर उस यान को ढूँढना किसी भी मानवसंचालित अंतरिक्ष अभियान का अहम हिस्सा है.

ये पहली बार है जब भारत ने इस तरह का परीक्षण किया है ताकि ये पता चलाया जा सके कि तापमान में बदलाव कैसे होता है और उसका यान पर क्या असर पड़ता है.

इस परीक्षण के बाद भारत अमरीका, फ़्रांस, रूस, चीन और जापान जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है जिनके पास ये तकनीक है.

भारत वर्ष 2008 में चाँद पर एक मानवरहित अंतरिक्ष अभियान भेजने के तैयारी कर रहा है.

भारत ने देश में ही बने रॉकेटों से सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं. विश्व में उपग्रह प्रक्षेपण के लिए करीब दो अरब डॉलर का बाज़ार है और भारत का इरादा उस बाजा़र में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका ने अंतरिक्ष नीति कड़ी की
18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इनसैट-4ए का सफल प्रक्षेपण
22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>