BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोप ने अंतरिक्ष में सबसे बड़ा यान भेजा
यान
एरियन रॉकेट ने पहली बार इतने बड़े जहाज़ को अंतरिक्ष में छोड़ा है
स्पेस स्टेशन में ज़रूरी चीजों को पूरा करने के मिशन पर यूरोप के फ्रैंच गुयाना से रविवार को एक बड़े यान को रवाना किया गया है.

ये यूरोप का अब तक का सबसे बड़ा ऑटोमेटेड ट्रांसफ़र वेहिकिल( एटीवी) यानी स्वचालित स्थानांतरण यान है जिसे कक्षा में स्थापित किया गया है.

इस 20 टन के जहाज़ को ज़मीन से एरियन 5 रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है.

ये यान दक्षिणी अमरिका के जंगलों में अपने वर्धकों से छोड़े जाने के 66 मिनट बाद अलग हो गया, तो इस यान की उड़ान को सफल घोषित कर दिया गया.

अभियान की सफलता के बाद इससे जुड़े अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों और प्रतिनिधियों में खुशी छा गई. अंतरिक्ष एजेंसी के लोग क़रीब 11 सालों से इस अभियान की तैयारी कर रहे थे.

अमरीका अपने अंतरिक्ष शटल 2010 तक रिटायर करने के बारे में सोच रहा है ऐसे में एटीवी, अंतररष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में महत्वपूर्ण है.

अंतररष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र

एटीवी अंतरिक्ष में जाने वाला पूरी तरह स्वचालित, काफ़ी बड़ी जगह वाला जहाज़ है. जब ये तीन अप्रैल को प्लेटफ़ार्म से जुड़ेगा तो बिना किसी मानवीय मदद के ऐसा कर पाएगा.

ये जहाज़ अंतररष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करेगा और बड़ी मात्रा में ग़ैर ज़रूरी चीज़ों को समेटेगा भी. ये इस दौर का अकेला ऐसा यान होगा जो अगले दशक के अंत में उस समय डि-ऑर्बिट हो पाएगा (यानी अपनी कक्षा से हटने में समर्थ होगा) जब इसका कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा.

यह लॉँच एरियन रॉकेट के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके पहले यूरोपीय रॉकेट ने इतने बड़े यान को कक्षा में नहीं भेजा है. अब तक तो सामान्य व्यवसायिक दूरसंचार उपग्रह ही भेजता रहा है जिनका वज़न 10 टन के क़रीब रहता था.

ये यान अब अतरिक्ष में ही रहेगा जब तक अमरीकी अंतिरक्ष यान एंडेवर अपना आने वाला मिशन पूरा नहीं कर लेता.

इसी तरह की व्यवस्था कई दूसरे अतरिक्ष यान मे भी किए जाने के बारे में विचार चल रहा है जिन्हें स्वाचालित बंदरगाह की ज़रूरत होती है. ये यान दूसरे ग्रहों जैसे मंगल आदि से चट्टानों को लाने में भी पृथ्वी की प्रयोगशालाओं पर ला सकते हैं.

सुनीता विलियम्ससुनीता की वापसी
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पृथ्वी के लिए रवाना होंगी.
अटलांटिसस्पेस में अटलांटिस
अमरीकी यान अटलांटिस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँच गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्पुतनिक के प्रक्षेपण के 50 साल
04 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>