|
कोकीन का कहर इच्छाशक्ति पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयरलैंड के शोधकर्ताओं को कोकीन का नशा करने वाले लोगों की इच्छाशक्ति के बारे में कुछ नए तथ्य मिले हैं. ये पता लगाने के लिए कि किसी व्यक्ति को कोकीन की लत क्यों लग जाती है, विशेषज्ञों ने कोकीन का सेवन करने वाले कुछ लोगों के मस्तिष्क की स्कैनिंग की. इस जाँच से ये पता चला कि कोकीन मस्तिष्क के उन हिस्सों को बदल देता है, जो कि बात-व्यवहार और फ़ैसले लेने की प्रक्रिया को नियंत्रित करते हैं. यानी कोकीन उस क्षमता में गड़बड़ी पैदा करता है जिसे हम इच्छा-शक्ति के नाम से जानते हैं. ये गड़बड़ी किसी में कम, तो किसी में ज़्यादा हो सकती है क्योंकि विशेषज्ञों को कोकीन का सेवन करने वाले लोगों के मस्तिष्क की बनावट भी अलग-अलग दिखी. नशा हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अध्ययन में शामिल इन लोगों के मस्तिष्क की बनावट पहले से ही अलग-अलग प्रकार की थी या कोकीन की लत लगने के बाद उनमें परिवर्तन आया. हालाँकि विशेषज्ञ इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि संभव है एक ख़ास तरह के मस्तिष्क वाले लोगों को कोकीन सेवन की लत लगने की ज़्यादा संभावना हो. इससे ये भी साबित होता है कि कोकीन का असर सबके मस्तिष्क पर एक जैसा नहीं होता. और शायद इसीलिए किसी को कोकीन की लत लग जाती है, जबकि कुछ लोग कभी-कभार कोकीन के सेवन के बाद भी इसकी गिरफ़्त में नहीं फंसते. डब्लिन के ट्रिनिट कॉलेज में ये अध्ययन करने वाले दल के प्रमुख डॉक्टर ह्यू गैरावाँ के अनुसार ताज़ा अध्ययन से ये स्पष्ट हो गया है कि मादक द्रव्यों की लत के लिए व्यक्ति विशेष की नैतिक कमज़ोरी को ही दोष नहीं दिया जा सकता, बल्कि इसके जैविक कारण भी ढूंढे जाने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें मानव के बराबर बुद्धिमान होंगी मशीनें18 फ़रवरी, 2008 | विज्ञान स्वास्थ्य संबंधी तथ्य और कल्पना22 दिसंबर, 2007 | विज्ञान सिगरेट पीने से दिमाग पर गहरा असर25 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान नींद पूरी ना होय तो...10 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान शराब की लत छुड़ा सकता है रसायन25 दिसंबर, 2006 | विज्ञान अफ़ीम का नया 'स्वर्णिम-त्रिभुज'01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कैंसर उपचार कोशिकाओं के लिए घातक30 नवंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||