BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 फ़रवरी, 2008 को 04:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोलह की उम्र में एक साथ तीन बच्चे
एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे
अर्जेंटीना की पामेला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है.
दक्षिण अमरीकी देश अर्जेंटीना में सोलह साल की उम्र में ही एक लड़की ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.

ख़ास बात ये है कि पामेला नाम की ये लड़की एक साल पहले भी इसी तरह एक साथ तीन लड़कियों को जन्म दे चुकी है.

वैसे, पामेला जब 14 साल की थी तब भी उसने एक खूबसूरत लड़के को जन्म दिया था.

इस तरह तीन साल में पामेला कुल सात बच्चे पैदा कर चुकी है.

डॉक्टर इस करिश्मे से हैरान हैं.

पामेला का करिश्मा
16 साल की उम्र में दिया तीन लड़कियों को जन्म.
15 साल की उम्र में भी दे चुकी है एक साथ तीन लड़कियों को जन्म.
14 साल की उम्र में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया था.

उनके मुताबकि पामेला के सभी बच्चों की पैदाइश बिना किसी ऑपरेशन या सर्जरी के हुई है.

पामेला के सातों बच्चे गर्भकाल के नौ महीने पूरे करने से पहले ही दुनिया में कदम रख चुके थे.

ये करिश्मा सारे अर्जेंटीना में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अखबारों में पत्र लिखकर पामेला और उसके बच्चों का ज़िक्र कर रहे हैं.

कई लोगों ने बिना शादी के बच्चे पैदा करने के लिए पामेला की आलोचना भी की है.

पामेला की मुश्किलें

पामेला अगले सोमवार को 17 साल की होने वाली है. वो मध्य अर्जेंटीना के कोरडोबा प्रांत के लियोन्स इलाके में अपनी मां के साथ रहती है.

 तीन और बच्चों के इस दुनिया में आने के बाद, हम सरकार से और ज़्यादा आर्थिक मदद की मांग करेंगे
पामेला की मां

पामेला के इस 'भरे-पूरे' परिवार की आर्थिक हालत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पामेला की मां को अपनी बेटी और सात नाते-नातियों के पालन-पोषण के लिए दूसरे घरों में झाड़ू-पोंछा करना पड़ता है.

पामेला और उसके परिवार को पहले ही सरकार की तरफ़ से आर्थिक सहायता मिलती है. पिछली बार एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने पर स्थानीय प्रशासन ने पामेला को ज़मीन और घर दिया था.

अब पामेला की मां का कहना है, "तीन और बच्चों के इस दुनिया में आने के बाद, हम सरकार से और ज़्यादा आर्थिक मदद की मांग करेंगे."

वहीं, कई लोग सलाह दे रहे हैं कि पामेला को अब परिवार नियोजन के लिए कुछ विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए.

तीन बहनों का एक बेटा
कैंसर पीड़ित महिला की दो बहनों ने उन्हें एक बच्चे के रूप में नायाब तोहफ़ा दिया.
शिशुशिशुओं के पसंदीदा रंग
नए शोध से पता चला है कि चार महीने के शिशुओं के भी कुछ पसंदीदा रंग होते हैं.
स्विमिंग पूलस्विमिंग पूल और दमा
एक शोध के अनुसार इनडोर स्विमिंग पूल दमे को निमंत्रण दे सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>