|
सोलह की उम्र में एक साथ तीन बच्चे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अमरीकी देश अर्जेंटीना में सोलह साल की उम्र में ही एक लड़की ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. ख़ास बात ये है कि पामेला नाम की ये लड़की एक साल पहले भी इसी तरह एक साथ तीन लड़कियों को जन्म दे चुकी है. वैसे, पामेला जब 14 साल की थी तब भी उसने एक खूबसूरत लड़के को जन्म दिया था. इस तरह तीन साल में पामेला कुल सात बच्चे पैदा कर चुकी है. डॉक्टर इस करिश्मे से हैरान हैं.
उनके मुताबकि पामेला के सभी बच्चों की पैदाइश बिना किसी ऑपरेशन या सर्जरी के हुई है. पामेला के सातों बच्चे गर्भकाल के नौ महीने पूरे करने से पहले ही दुनिया में कदम रख चुके थे. ये करिश्मा सारे अर्जेंटीना में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अखबारों में पत्र लिखकर पामेला और उसके बच्चों का ज़िक्र कर रहे हैं. कई लोगों ने बिना शादी के बच्चे पैदा करने के लिए पामेला की आलोचना भी की है. पामेला की मुश्किलें पामेला अगले सोमवार को 17 साल की होने वाली है. वो मध्य अर्जेंटीना के कोरडोबा प्रांत के लियोन्स इलाके में अपनी मां के साथ रहती है. पामेला के इस 'भरे-पूरे' परिवार की आर्थिक हालत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पामेला की मां को अपनी बेटी और सात नाते-नातियों के पालन-पोषण के लिए दूसरे घरों में झाड़ू-पोंछा करना पड़ता है. पामेला और उसके परिवार को पहले ही सरकार की तरफ़ से आर्थिक सहायता मिलती है. पिछली बार एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने पर स्थानीय प्रशासन ने पामेला को ज़मीन और घर दिया था. अब पामेला की मां का कहना है, "तीन और बच्चों के इस दुनिया में आने के बाद, हम सरकार से और ज़्यादा आर्थिक मदद की मांग करेंगे." वहीं, कई लोग सलाह दे रहे हैं कि पामेला को अब परिवार नियोजन के लिए कुछ विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 59 वर्ष की महिला के जुड़वां बच्चे05 जुलाई, 2006 | विज्ञान जुड़वाँ बच्चे अच्छे तो हैं मगर...18 जून, 2007 | विज्ञान चार हमशक्ल बच्चियों का जन्म18 अगस्त, 2007 | विज्ञान दूध और जुड़वां बच्चों में संबंध20 मई, 2006 | विज्ञान लड़के के गर्भ में जुड़वाँ भाई01 मई, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||