|
चार हमशक्ल बच्चियों का जन्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जुड़वाँ बच्चा होना चिकित्सा जगत के लिए कोई नई बात नहीं है लेकिन एक कनाडाई महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है जिनके नैन-नख़्श एक जैसे हैं. ये चारों हमशक्ल लड़कियाँ हैं और इनका जन्म अमरीकी अस्पताल में हुआ है क्योंकि कनाडा में शिशुओं के लिए बनी आईसीयू में जगह नहीं थी. जेपी ने अपनी पत्नी कारेन जेप को मोंटाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ सर्जरी से इन बच्चों का जन्म हुआ. चारों लड़कियों की तबीयत दुरूस्त है. हालाँकि नीयत समय से दो माह पहले ही इनका जन्म हुआ है. दुर्लभ घटना पहले तो कनाडा के ही कलगरी अस्पताल में जेप को भर्ती कराया गया लेकिन समय से पहले कई बच्चों का जन्म होने के कारण जगह खाली नहीं रह गया. निर्धारित समय से पहले जन्म लेने के कारण चारों लड़कियों का वज़न एक से 1.3 किलोग्राम के बीच है लेकिन उन्हें साँस लेने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि प्राकृतिक तरीके से गर्भधारण करने वाली महिलाओं में एक साथ चार बच्चों को जन्म देने की संभावना एक करोड़ तीस लाख में से किसी एक महिला में होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें जुड़वाँ बच्चे अच्छे तो हैं मगर...18 जून, 2007 | विज्ञान करिश्मे से कम नहीं ये जुड़वाँ बच्चे03 मई, 2007 | विज्ञान जुड़वाँ बहनों को अलग करने की तैयारी03 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान जुड़वाँ भाइयों की मदद करेंगे जुडवाँ भाई06 जून, 2005 | भारत और पड़ोस दुनिया की सबसे छोटी बच्ची है रुमैसा22 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||