|
माता को चौंकाने वाला मातृत्व | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चालीस वर्षीय एक महिला के शारीरिक लक्षणों को देखकर डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी रजोनिवृत्ति शुरू हो चुकी है लेकिन इसके सिर्फ़ सात घंटों के बाद ही उन्हें अचानक एक बेटी पैदा हुई. इससे पहले उन्हें इस बात का पता भी नहीं था कि वे गर्भवती हैं. अमांडा मोर्गन ने अपने बाथरूम में 2.43 किलोग्राम वजन की एक बच्ची को जन्म दिया. उन्हें बताया गया था कि उनके लक्षण समय से पहले ही रजोनिवृत्ति के हैं. रॉयल कॉलेज ऑफ़ मिडवाइव्ज़ का कहना है कि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं. घर पर ही जन्म पहले ही दो बच्चों की माँ अमांडा बताती हैं कि कैसे उन्होंने 11 महीने पहले अपने घर पर ही अपनी तीसरी बच्ची ‘केटलिन’ को जन्म दिया. उन्होंने बताया, "यह मेरे लिए एक सदमा था, न तो मुझे कोई थकान होती थी और न ही उल्टियाँ. यहाँ तक कि मुझे पेट में किसी तरह की उछल-कूद भी पता नहीं लगी." उन्होंने कहा, "मैं 40 साल की होने पर तय कर चुकी थी कि अब और बच्चे पैदा नहीं करूंगी. मैंने समझा था कि बच्चे पैदा करने के मेरे दिन लद गए." उन्होंने कहा, "मेरा वजन ज़रूर एक पाउंड बढ़ गया था लेकिन सोचा था कि क्रिसमस पर ज़्यादा खा लिया होगा." उनके अनुसार, "लेकिन डॉक्टर को दिखाने पर पता लगा कि रजोनिवृत्ति शुरू हो गई है." निश्चिंत उन्होंने अपने पार्टनर को यह ख़बर दी और इसके कुछ ही मिनटों के अंदर बच्ची को भी जन्म दे दिया.
उन्होंने कहा, "मेरी माँ की मौत कैंसर से हुई थी इसलिए मैं चिंतित थी कि कुछ बड़ी गड़बड़ हो सकती है." उनके अनुसार, "लेकिन डॉक्टर के यह बताने पर कि मेरे लक्षण समय से पहले ही रजोनिवृत्ति के हैं, मैं निश्चिंत हो गई." वापस लौटने पर उन्हें थकान महसूस हुई. फिर जब उन्हें पेट में तेज़ दर्द महसूस हुआ तो वे बाथरूम गईं. अमांडा बताती हैं, "यह सब इतनी जल्दी हुआ कि 'क्रिस' को बुलाने का भी वक्त नहीं मिला." उनके अनुसार, "तभी अचानक शांति छा गई और एकबारगी 'केटलिन' बाहर आ गई. वह ख़ास चीखी भी नहीं, बस कुछ कुलबुलाई." पहला जन्मदिन उन्होंने बताया, "मैंने एकदम उसे तौलिया में लपेट दिया. मुझे एक सदमा लगा लेकिन फिर मैं स्थिर हो गई." उन्होंने कहा कि जब उनके पार्टनर ने बच्ची को देखा तो उनका चेहरा सफ़ेद पड़ गया. उन्होंने फ़ौरन 999 पर डायल किया और बच्ची की नाल काटने के लिए नर्स आ गई. तब तक वह बाथरूम में ही लेटी थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें बताया गया कि केटलिन समय से तीन महीने पहले ही पैदा हो गई थी, बच्ची को वेंटीलेटर में रखा गया और पाँच महीने के बाद ही उसे घर जाने दिया गया. अब यह परिवार 19 फ़रवरी को उसका पहला जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा है. अमांडा कहती हैं, "केटलिन क्रिस की पहली संतान है, इसलिए वह बहुत ख़ुश है. हम एक और बच्चा चाहते थे लेकिन मेरी उम्र की वजह से हमने इसके विपरीत फ़ैसला किया था." वे कहती हैं, "केटलिन बहुत प्यारी बच्ची है और हम सब उसे पाकर बहुत ख़ुश हैं. जितना मेरा गर्भ आसान था उतनी ही वह भी सीधी-सरल भी है." | इससे जुड़ी ख़बरें चार हमशक्ल बच्चियों का जन्म18 अगस्त, 2007 | विज्ञान करिश्मे से कम नहीं ये जुड़वाँ बच्चे03 मई, 2007 | विज्ञान 59 वर्ष की महिला के जुड़वां बच्चे05 जुलाई, 2006 | विज्ञान शिशुओं के भी होते हैं मनपसंद रंग10 मई, 2005 | विज्ञान रोमानिया की महिला 66 साल में माँ बनी16 जनवरी, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||