|
रूस ने अंतरिक्ष में चूहे भेजे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगल ग्रह की यात्रा के दौरान मनुष्यों पर पड़ने वाले असर का अध्ययन करने के लिए रूस ने एक ख़ास प्रजाति के चूहों को अंतरिक्ष अभियान पर भेजा है. ये चूहे 12 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे. ये ख़ास प्रजाति के चूहे अंतरिक्ष में जाने के लिए अधिक उपयुक्त माने गए हैं क्योंकि ये शरीर के तरल पदार्थ को लंबे समय तक शरीर के अंदर रख सकते हैं और इनमें औरों की तुलना में अवशिष्ट पदार्थ कम ही निकलते हैं. सामान्य चूहों की तरह ही दिखने वाले इन ख़ास प्रज़ाति के स्तनपायी चूहों को एक पिजरें में बंद करके रखा जाएगा और उन्हें खाने के लिए अनाज और मूँगफली के दाने दिए जाएंगे. भारहीनता की परिस्थिति में ख़ास मशीनों की मदद से इन जीवों का मल साफ़ किए जाने की व्यवस्था की गई है. वापस आने पर इनमें से कई चूहों पर विभिन्न परीक्षण किए दाएंगे. इन चूहों को शुक्रवार को कज़ाकिस्तान स्थित बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया गया. रूस की विज्ञान अकादमी ' रशियन एकेडमी ऑफ़ साइंस' के एनातोली ग्रोगोरएफ़ ने बताया, " इन दस ख़ास प्रजाति के चूहों को शोध के लिए बहुत ही दिलचस्प माना गया है क्योंकि ये एक महीने से भी अधिक समय तक तरल पदार्थों के बिना भी जीवित रह सकते हैं." उनका कहना था कि इससे वैज्ञानिकों को शून्य गुरुत्वाकर्षण की परिस्थितियों में शरीर में आने वाले बदलावों की तकनीकी समझने में मदद लगेगी. ये ख़ास प्रजाति के चूहे दिन के प्रकाश में बहुत सक्रिय रहते हैं इसलिए उन पर नज़र रखना आसान होता है. अंतरिक्ष यात्रा के दौरान इन चूहों की फ़िल्म भी बनाई जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें मंगल ग्रह से मिली अंतरिक्ष-यान को ऊर्जा25 फ़रवरी, 2007 | विज्ञान एंडेवर अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना09 अगस्त, 2007 | विज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप तैयार13 जुलाई, 2007 | विज्ञान अंतरिक्ष यान एंडेवर की सुरक्षित वापसी21 अगस्त, 2007 | विज्ञान 'साँप करते हैं भूकंप की भविष्यवाणी'01 जनवरी, 2007 | विज्ञान हृदय की रसौली का पहला सफल ऑपरेशन21 जून, 2007 | विज्ञान खाल के रंग का रहस्य सुलझा07 जुलाई, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||